Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला द्वारा अपने बेटे की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस घटना में आरोपी 55 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला का एक व्यक्ति के साथ संबंध था, जिसका बेटा विरोध कर रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण से विवाद इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल लाल सिंह ठाकुर के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर लोनीकंद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है और पीड़ित के भाई ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, अनिल और उसका परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो पिछले कुछ समय से पुणे के पेरने फाटा इलाके में रह रहे था. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार और गुरुवार की रात के बीच हुई. अनिल का अपनी मां और उस व्यक्ति के साथ विवाद हो गया था, जिसके साथ उसकी मां के संबंध थे. विवाद के दौरान, महिला और उसके साथी ने अनिल के सिर पर भारी पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- ईरान को तबाह करने के लिए इजरायल-अमेरिका का सीक्रेट प्लान, गुपचुप तय हुई पूरी बात
पुलिस दूसरे आरोपी की कर रही तलाश
वहीं अनिल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी घटना के तुरंत बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और महिला से पूछताछ कर रही है, ताकि फरार आरोपी के बारे में जानकारी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस उन दोनों के संबंधों से जुड़ी जानकारियां भी जुटाने की कोशिश कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेटे ने अफेयर से रोका, तो मां ने प्रेमी के साथ मिल पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट