Eknath Shinde on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने फिल्मी स्टाइल में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'हम जहां पर खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.' दरअसल ये बयान उन्होंने उद्धव ठाकरे के ऊपर निशाना साधते हुए दिया है. उन्होंने इसके लिए अमिताभ बच्चन की मूवी 'कालिया' के एक प्रसिद्ध डायलॉग का इस्तेमाल किया. उन्होंने ये सारी बातें राजन साल्वी के दल-बदल के संदर्भ में कही हैं. आपको बताते चलें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राजन शिंदे को हार का सामना करना पड़ा था. वो इस सीट पर तीन बार से विधायक रहे हैं. अब उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना (यूबीटी) को छोड़कर शिंदे की पार्टी को जॉइन कर लिया है. कोंकण का इलाका शिवसेना के स्ट्रॉन्गहोल्ड माना जाता है.


यह भी पढ़ेंः भारत में 14 फरवरी को क्यों माना जाता है 'Black Day', क्या है पुलवामा अटैक, कैसे घटी थी ये घटना, पूरी जानकारी यहां


एकनाथ शिंदे ने जमकर साधा निशाना
सियासी बयान देते हुए एकनाथ शिंदे ने शोले फिल्म के डायलॉग का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनता को शिवसेना के ऊपर यकीन है. साथ ही शिंदे की ओर से अपने मंत्रियों को जमीन पर सतर्कता के साथ मौजूद रहने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्येश्य जनता की सेवा करना है. उन्होंने इशारों ही इशारों में उद्धव ठाकरे के नाम का जिक्र किए बिना ही कहा कि 'उनकी स्थिति शोले मूवी के जेलर असरानी के समान हो चुकी है. आधे इस ओर आओ, आधे उस ओर जाओ, बचे हुए मेरे पीछे चलो. परंतु उनके पीछे कौन चल रहा ये उन्हें मालूम ही नहीं है.' साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को इशारों-इशारों में ही अगाह किया कि पार्टी छोड़ कर जाने वाले लोगों के पीछे मत पड़िए, बल्कि आत्मचिंतन कीजिए.

कौन हैं राजन साल्वी?
आपको बताते चलें कि शिवसेना (यूबीटी) के पुराने एमएलए राजन साल्वी ने शिव सेना (शिंदे गुट) को जॉइन कर लिया है. उन्होंने बृहस्पतिवार को ये कदम उठाया. साल्वी की बात करें तो वो रत्नागिरी जिले के राजापुर विधानसभा सीट पर 2009-2024 तक एमएलए थे. मगर पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हे हार का सामना करना पड़ा. उन्हें शिवसेना के किरण सामंत से शिकस्त मिली थी. उनके पार्टी बदलने के फैसले को उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़े सियासी झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra why eknath shinde said amitabh bachchan kaliya film dialogue uddhav thackeray shiv sena, bjp, devendra fadnavis
Short Title
Maharashtra: 'शिंदे जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है', गुस्से में प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eknath Shinde
Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra: 'शिंदे जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है', गुस्से में पूर्व CM एकनाथ ने सुना दिया 'कालिया' फिल्म का डायलॉग

Word Count
427
Author Type
Author