डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) का गठन हाल के सबसे चर्चित रहा है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सीएम बनने पर सभी झटका लगा था क्योंकि उम्मीद थी कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के फिर से सीएम बनने की संभावना थी. ऐसे में अब एकनाथ शिंदे के सीएम बनने को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा है कि शिंदे को बीजेपी ने दिल में पत्थर रखकर सीएम बनाया है. उनके इस बयान ने एक बार फिर राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे के चेहरे के साथ भाजपा आगे बढ़ी क्योंकि जनता को न केवल एक स्पष्ट संदेश देना था, बल्कि सरकार को स्थिरता भी सुनिश्चित करनी थी. पाटिल का ये बयान भाजपा के भीतर आक्रोश या विरोध की पहली चिंगारी के रूप में कहा जा सकता है क्योंकि शिंदे का सीएम बनना बीजेपी के भी एक धड़े को अखर रहा है.
Aditya Thackeray का दावा- गिर जाएगी एकनाथ शिंदे की सरकार, महाराष्ट्र में होंगे मध्यावधि चुनाव
BJP की भीतरी कलह सामने आई
गौरतलब है कि चंद्रकांत पाटिल राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पाटिल ने कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाते समय हमने दिल पर पत्थर रख लिया. उन्होंने यह बात इशारों में स्पष्ट कर दी कि बीजेपी भी शिंदे को सीएम बनाने के फैसले में एकमत नहीं थी और यह भीतरी कलह अब सामने आ रही है.
English Speaking Course शुरू करेगी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार, जानिए पूरा प्लान
फडणवीस के सीएम बनने के थे चांस
आपको बता दें कि शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जबकि देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. फिलहाल, महाराष्ट्र सरकार को कैबिनेट विस्तार का इंतजार है. खास बात यह है कि फडणवीस डिप्टी सीएम बनने को नहीं राजी थे लेकिन उन्हें बीजेपी ने दिल्ली से डिप्टी सीएम बनने का फरमान भेज दिया था जिसका उन्हें पालन करना पड़ा.
बेटी 4 महीने पहले के बयान पर घिरीं स्मृति ईरानी, अब कांग्रेस क्यों बना रही है निशाना? ये है वजह
चंद्रकांत पाटिल ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनता देख मैं और अन्य भाजपा नेता दुखी थे लेकिन हमलोगों ने अपने दुख को काबू में कर लिया और आगे बढ़ गए क्योंकि हमें महाराष्ट्र के विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना था. गौरतलब है कि उनके इस बयान को सरकार बनने के बाद पहले विरोधाभासी मसले के तौर पर देखा जा रहा है और यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि शिंदे सरकार जल्द ही गिर जाएगी क्योंकि यह असंवैधानिक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- दिल पर पत्थर रखकर शिंदे को बनाया CM