Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इससे पहले कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. दोनों लिस्टों को मिलाकर महाराष्ट्र अभी तक कांग्रेस ने कुल 71 नामों का ऐलान कर दिया है. आइए जानते है कि किसे कहां से मिला टिकट
जानें किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने नागपुर साउथ से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है. पार्टी ने मुंबई की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें कांदिवली, चारकोप और साइन कोलीवाडा शामिल हैं. कांदिवली ईस्ट से कालू बढ़ेलिया को उम्मीदवार बनाया गया है. चारकोप सीट की बात करें तो यहां से यशवंत जयप्रकाश सिंह को कैंडिडेट चुना गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक - २०२४
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) October 26, 2024
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पक्षाचे अध्यक्ष मा. श्री. मल्लिकार्जुन खरगे यांच्या अध्यक्षतेखालील संसदीय समितीने दिलेल्या मंजुरीनुसार महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक-२०२४ साठी पक्षाच्या अधिकृत उमेदवारांची विधानसभानिहाय दुसरी यादी जाहीर करण्यात आली आहे.… pic.twitter.com/aTcHiWtDc1
इन सीटों पर भी हुआ ऐलान
इसके अलावा, साइन कोलीवाडा सीट से गणेश कुमार यादव कांग्रेस प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामथी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड, बसई से विजय पाटिल को प्रत्याशी बनाया है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, इन सीटों पर फाइनल हो गए नाम