इन दिनों देशभर में देश के विभिन्न प्रदेशों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में ठाणे जिले में अवैध तरीके से रह रहे तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिलाएं ठाणे में मौजूद डोंबिवली क्षेत्र के अनिल पाटिल चॉल में रहती थी. ये इलाका कोलेगांव में मौजूद मानपाड़ा पुलिस थाने क्षेत्र में आता है. इन महिलाओं की गिरफ्तारी ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट-4 की ओर से की गई है. ठाणे क्राइम ब्रांच की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई. उनकी तरफ से बताया गया कि अरेस्ट की गई इन महिलाओं चिन्हित किया जा चुका है. इनमें एक हैं 29 साल की रोजीना बेगम. दूसरी हैं 22 साल की तंजिला खातून. तीसरी हैं 23 साल की शेफाली बेगम. ये सारी महिलाएं मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली हैं. इनका ताल्लिुक जेसोर जिले के नवापारा क्षेत्र से है.
मुंबई पुलिस ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम
आपको बताते चलें कि केवल मुंबई में ही 26 से ही ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया जा चुका है. ये सारी गिरफ्तारियां 1 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक की गई हैं. इनकी गिरफ्तारी मुंबई के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई हैं. साथ ही अभी ठाने में तीन और भी गिरफ्तारियां हुई हैं. अवैध बांग्लादेशियों के विरुद्ध कैंपेन चलाकर शहर के कई बड़े इलाकों में पुलिस के द्वारा एक्शन लिया गया है. ये एक्शन मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लिए गए हैं. इनमें गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द, देवनार, चूनाभट्टी और घाटकोपर के क्षेत्र शामिल हैं. इन गिरफ्तारियों में कई ऐसे लोग भी हैं जो 10 से 15 सालों से मुंबई में रह रहे थे. पुलिस ने इन घुसपैठियों के पास से बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को बरामद किए थे. जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए.
घुसपैठियों ने बनाए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और जरूरी दस्तावेज
पुलिस के अनुसार इन घुसपैठियों के दस्तावेज एजेंटों द्वारा बनाए गए थे, जो 5 से 10 हजार रुपये लेकर इन घुसपैठियों के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार करते थे, जिनकी मदद से उनका आधार कार्ड भी बनवाया गया था. मुंबई पुलिस के डीसीपी नवनाथ ढवले ने बीते दिनों कहा था कि अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
(With IANS Inputs)
ये भी पढ़ें: 'भारत एकलौता देश जो रूस, यूक्रेन, इजरायल और ईरान.. सब से संवाद कर सकता है', बोले विदेश मंत्री जयशंकर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत में घुसपैठ कर आई थीं बांग्लादेशी महिलाएं, ठाणे में हुईं गिरफ्तार, पुलिस ने खोले सारे राज