महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद से राज्य में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इसके लिए माफ़ी मांग ली है, इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य के विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.उद्धव ठाकरे 'जूता मारो आंदोलन' को लेकर BJP के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं.
विपक्षी नेता कर रहे पुरजोर कवायद, क्यों है ये प्रदर्शन इतना खास
1 सितंबर को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने ‘सरकार को जूते मारो’ आंदोलन का आह्वान किया है. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत सभी प्रमुख विपक्षी नेता मौजूद रहें. उद्धव ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी की ओर से सभी शिव सैनिकों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं. इसको देखते हुए विपक्ष इस मुद्दे को लेकर माहौल बनाने में जुटी हुई है, और सरकार को घरने को लेकर लगातर प्रयास कर रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rau's IAS Coaching: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में बच्चों के साथ हुआ 'मौत का खेल',CBI जांच में हुआ बड़ा खुलासा
प्रदर्शन करके एमवीए के आंदोलन का मुकाबला
इस आंदोलन के तहत MVA के नेता और कार्यकर्ता हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च भी निकालें, लेकिन उन्हें हुतात्मा चौक से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है. इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा ने इस मुद्दे के राजनीतिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके एमवीए के आंदोलन का मुकाबला करने का फैसला किया है. राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हमारे नेताओं द्वारा माफ़ी मांगे जाने के बावजूद विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के लिए माफी मांगी
वहीं इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना के लिए माफी मांगी. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,'छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं. आज मैं अपने आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगता हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra: शिवाजी महाराज मूर्ति मामले में MVA का आज मुंबई में मार्च, सड़क पर उतरे उद्धव-सुप्रिया, जानें क्यों अहम है ये प्रदर्शन