डीएनए हिंदी:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग ने महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वड्डेटीवार ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. वड्डेटीवार ने दावा किया है कि बीजेपी ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक बड़ी शर्त रखी है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अजित पवार से कहा गया कि उन्हें महाराष्ट्र का सीएम तभी बनाया जाएगा जब वो शरद पवार को अपने साथ लेकर आएंगे. 

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेटीवार का यह बयान तब आया जब हाल ही में शरद पवार और अजीत पवार के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई थी. बीते दिनों अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से पुणे में एक कारोबारी के बंगले पर मुलाकात की थी. यह सीक्रेट मीटिंग करीब एक घंटे चली थी. शरद पवार दोपहर करीब एक बजे कारोबारी के बंगले पर पहुंच गए थे, जबकि अजित पवार पुणे में एक कार्यक्रम को अटेंड करने के बाद कारोबारी के बंगले पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- नेहरू म्यूजियम अब हुआ प्रधानमंत्री संग्रहालय, मोदी सरकार ने बदल दिया नाम

मीटिंग पर क्या बोले अजित पवार
इस मीटिंग के बारे में कोल्हापुर में जब अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मीटिंग के बारे में ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. इसके बारे में पवार साहब (शरद पवार) स्पष्ट कर चुके हैं.' दरअसल , शरद पवार ने सोमवार को इस मीटिंग के बारे में साफ कर दिया था कि अजित पवार उनके भतीजे हैं, वह अपने परिवार से जब चाहे मिल सकते हैं.' हालांकि, साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ मेरे शुभचिंतक मुझे मनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम बीजेपी से कभी भी हाथ नहीं मिलाएंगे.

सीक्रेट मीटिंग ने कांग्रेस की बढ़ाई चिंता 
बता दें कि चाचा-भतीजे की इस मीटिंग ने MVA के बाकी दो दलों शिवसेना (UBT) और कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की ‘गुप्त’ मुलाकात उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है. शरद पवार महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं जिसमें उनकी पार्टी के साथ शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं जबकि उनके भतीजे अजित पवार पिछले माह राकांपा को तोड़ अपने समर्थकों के साथ राज्य की एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश से मची भारी तबाही, दिल्ली में खतरे के निशान के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर

शरद पवार और अजित पवार की शनिवार को पुणे में हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा, ‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है और हम शरद पवार और अजित पवार की गुप्त बैठकों को स्वीकार नहीं करते. हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस के शीर्ष नेता चर्चा करेंगे. ‘INDIA’ गठबंधन में भी इस पर चर्चा की जाएगी, इसलिए यह मेरे लिए उचित नहीं होगा कि मैं इस पर आगे बात करूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हर उस दल या नेता से हाथ मिलाने का फैसला किया है जो भाजपा का विरोध करने को इच्छुक है. ऐसे में इन कयासों में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस शरद पवार को साथ लिए बिना अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maharashtra sharad Pawar ajit pawar secret meeting vijay waddetiwar reaction BJP shiv sena UBT and congress
Short Title
'CM बनने के लिए अजीत पवार के सामने BJP ने रखी शर्त', नेता विपक्ष का दावा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार. (तस्वीर-PTI)
Caption

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'CM बनाने के लिए अजीत पवार के सामने BJP ने रखी शर्त', नेता विपक्ष का दावा
 

Word Count
589