डीएनए हिंदीः शिवसेना (Shivsena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें एक अगस्त को गिरफ्तार किया था. इससे पहले उन्हें 9 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसे ईडी की मांग पर आगे बढ़ा दिया गया था. ईडी का कहना है कि अभी उन्हें इस मामले में और पूछताछ की जरूरत है.  

क्या है पात्रा चॉल घोटाला?

यह मामला 2007 का है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा (MHADA), प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डिवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की मिली भगत से यह घोटाला होने का आरोप है. 2007 में म्हाडा ने पात्रा चॉल के रीडिवेलपमेंट का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को दिया. यह कंस्ट्रक्शन गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर में होना था. म्हाडा की 47 एकड़ जमीन में कुल 672 घर बने हैं. रीडिवेलपमेंट के बाद गुरु आशीष कंपनी को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाकर देने थे. म्हाडा के लिए फ्लैट्स बनाने के बाद बची हुई जमीन को प्राइवेट डिवलपर्स को बेचना था. 14 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत गुरुआशीष को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाने थे. पात्रा चॉल के किराएदारों के 672 फ्लैट फिर से बनाए जाने थे और करीब 3,000 फ्लैट बनाकर MHADA को दिए जाने थे. ये सभी फ्लैट म्हाडा की 47 एकड़ जमीन पर बनाए जाने थे.

ये भी पढ़ेंः  प्रियंका गांधी से वापस लिया जा सकता है यूपी का प्रभार, कांग्रेस कर रही बड़े बदलाव की तैयारी

संजय राउत का क्या है कनेक्शन?
गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने फ्लैट रीडिवलपमेंट  काम करने के बजाय इस 47 एकड़ जमीन को आठ अलग-अलग बिल्डरों को 1,034 करोड़ रुपये में बेच दिया. मार्च 2018 में म्हाडा ने गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसी मामले में आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने फरवरी 2020 में प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण राउत को संजय राउत का करीबी माना जाता है. इसके अलावा, प्रवीण राउत एचडीआईएल में सारंग वधावन और राकेश वधावन के साथ डायरेक्टर था. आपको बता दें कि यही वधावन बंधु PMC बैंक घोटाले के भी मुख्य आरोपी हैं. गिरफ्तार के कुछ दिन बाद प्रवीण राउत को जमानत मिल गई थी लेकिन पिछले दिनों ईडी ने प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः  मनीष सिसोदिया का दावा- BJP ने भेजा संदेश, 'AAP तोड़कर आओ, CBI-ED केस करवा देंगे बंद'

सुजीत पाटकर, वर्षा राउत और लैंड डील
ईडी ने प्रवीण राउत को जब गिरफ्तार किया तो उसके और सुजीत पाटकर के ठिकानों पर छापा मारा गया. ईडी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की पत्नी को 55 लाख रुपये का लोन बिना किसी ब्याज के ही दे दिया. इन्हीं पैसों से संजय राउत के परिवार ने दादर में एक फ्लैट खरीद लिया. इसी फ्लैट के सिलसिले में वर्षा राउत से पूछताछ भी की गई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवीण राउत पर आरोप है कि लैंड डील में कमीशन के रूप में प्रवीण राउत को 95 करोड़ रुपये मिले. जिस सुजीत पाटकर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी उसे भी संजय राउत का करीबी माना जाता है. सुजीत पाटकर और संजय राउत की बेटी, एक वाइन ट्रेडिंग कंपनी में पार्टनर भी हैं.

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि केसः मस्जिद में कोर्ट कमिश्नर सर्वे किया जाएगा या नहीं? कोर्ट आज करेगा सुनवाई  

संजय राउत पर जिस जमीन घोटाले में शिकंजा कस रहा है, उसके बारे में आपको बताते हैं. पात्रा चॉल लैंड स्कैम में करीब 1034 करोड़ के घोटाले का आरोप है. इस मामले में संजय राउत के सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपये और संजय राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Maharashtra Sanjay Raut judicial custody extended till September 5 ED arrested on 1st August
Short Title
संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ी, एक अगस्त को ED ने किया था गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संजय राउत (फाइल फोटो)
Caption

संजय राउत (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ी, एक अगस्त को ED ने किया था गिरफ्तार