Car Accident: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यापारी की जान चली गई. बताया जा रहा है कि कार चलाते समय उसके हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक में युवक को दर्द इतना जोरदार हुआ कि वह अपना संतुलत खो बैठा और कार बहक गई. अनियंत्रित हुई कार ने ऑटो रिक्शा और अन्य दो पहिया वाहनों समेत करीब 9 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी.
व्यापारी की मौके पर हो गई मौत
इस घटना में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शहर के टेम्बलाई गेट फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड की है. जब ये हादसा हुआ तब रात के 2 बज रहे थे. पोस्टमार्टम से पता चला है कि कार चालक को हार्टअटैक आया था. गनीमत ये रही कि इस घटना में आस-पास का कोई युवक हादसे का शिकार नहीं हुआ. मृतक की पहचान धीरज शिवाजीराव पाटिल के रूप में हुई है. उनकी उम्र 55 साल थी. वह करवीर विधायक पीएन पाटिल के भतीजे थे.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
कैसे हुए इतना भयानक हादसा
धीरज मूल रूप से साडोली खालसा गांव के रहने वाले थे, लेकिन फिलहाल वह राजारामपुरी में रहते थे. पुलिस ने बताया कि हार्ट अटैक आने की कार की स्पीड और तेज हो गई और सड़क पर खड़ी नौ गाड़ियों से कार टकरा गई. धीरज पाटिल एमजी विंडसर चला रहे थे. इस हादसे में धीरज की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि कार चालक गाड़ी फ्लाईओवर पर चढ़ाने वाले थे कि तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Car Accident
Car Accident: कार चलाते-चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, फिर सड़क पर हुआ मौत का तांडव, 9 गाड़ियों को रौंदा