डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raighad) जिले के समुद्री तटों पर गुरुवार दोपहर एक नहीं दो संदिग्ध नाव मिली हैं. पहली नाव हरिहरेश्वर तट पर मिली, जिसमे तीन एके-47 राइफलों समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने से हड़कंप मच गया. इसके अलावा नाव में विस्फोटक सामग्री भी मिली है. पुलिस ने नाव को कब्जे में लेकर सभी हथियारों को जब्त कर लिया. इसके बाद दूसरी नाव भरण खोल तट पर मिली है, जिसमें लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट पाए गए. दोनों ही नाव में कोई आदमी नहीं मिला. इसके चलते पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

हालांकि Zee News से एक्सक्लूसिव बातचीत में पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये दोनों नाव एक ब्रिटिश कंपनी Neptune Maritime Security Ltd की हैं, जिनका इंजन इंटरनेशनल सीमा में फट गया था. इस नाव में सवार लोगों को कंपनी ने एयरलिफ्ट कर लिया था, लेकिन दोनों नाव समुद्री ज्वार में बह गई थीं. ANI ने भी सरकार के हवाले से इस जानकारी की पुष्टि की है. 

कंपनी देती है जहाजों को सुरक्षा, उसी के लिए थे हथियार

पुलिस को कंपनी ने बताया है कि वह इंटरनेशनल सीमा में समुद्री लुटेरों से जहाजों की सुरक्षा करने का काम करती है. नाव में मिले हथियार इसी काम के लिए थे. नाव में मिले बॉक्स पर भी कंपनी का स्टिकर मिला है. Zee News ने भी कंपनी के ब्रिटेन ऑफिस में अधिकारियों से बात की तो उन्होंने जल्द ही ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करने की बात कही है.

मछुआरे ने दी थी पुलिस को सूचना

एक मछुआरे ने पुलिस को समुद्र में हरिहरेश्वर तट के पास संदिग्ध नाव होने की सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. यह नाव समुद्र के किनारे मिली है. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जहां पर ये नाव मिली है, वहां से मुंबई 200 किमी और पुणे 170 किमी दूर है.

उपमुख्यमंत्री ने बताया ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है बोट

ANI के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया कि यह नाव एक ऑस्ट्रेलियाई है. समुद्र में नाव का इंजन फटने पर इसमें मौजूद लोगों को निकाला गया, लेकिन यह हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गई. इसके बावजूद आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि नाव में 3 एके-47 राइफल मिली हैं. आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोंकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है. ATS भी इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं. अभी तक किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. साथ ही पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किए जाएंगे. 

स्थानीय विधायक ने की ATS तैनात करने की मांग

रायगढ़ की श्रीवर्धन सीट की विधायक अदिति तटकरे ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली नाव मिली है. जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम को यहां तत्काल नियुक्त किया जाए. 

Aditi Takare

पहले माना गया था ओमान की सिक्योरिटी बोट है
पहले सूत्रों ने बताया था कि यह ओमान की सिक्योरिटी बोट हो सकती है, जो बहकर रायगढ़ के तट पर आ गई है. नाव में AK-47 की कई राइफलें और कारतूस मिले हैं. साथ ही कुछ विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पानी में भीगने की वजह से AK-47 बेकार हो गई हैं. इस नाव का कनेक्शन एक मल्टीनेशन कंपनी के साथ भी बताया जा रहा है, इसकी पुष्टि ZEE न्यूज ने अपनी एक्सक्लूसिव बातचीत में की है.

ये भी पढ़ें- Janmashtami: दही हांडी के बहाने शक्ति प्रदर्शन! एकनाथ और उद्धव गुट दोनों ही कर रहे यह काम

26/11 जैसी साजिश की हो गई थी आशंका
महाराष्ट्र के रायगढ़ में मिली इस संदिग्ध नाव के बाद 26/11 जैसी आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही थी. 26/11 के मुंबई अटैक के दौरान भी पाकिस्तानी आतंकी समुंद्र के रास्ते भारत में घुसे थे और मुंबई में सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था. साल 2008 में हुए इस आतंकी हमले में 60 लोगों की जान चली गई थी, जबकि सैंकड़ो लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने इस हमले में मुंबई के व्यस्त इलाको, रेलवेस स्टेशन और ताज होटल को अपना निशाना बनाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Maharashtra Raigad suspicious boat AK-47 and cartridges recovered possibility of a bigger conspiracy
Short Title
Maharashtra:रायगढ़ में मिली संदिग्ध नाव, AK-47 समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संदिग्ध नाव में मिली एक-47 राइफलें (फोटो-Social Media)
Caption

संदिग्ध नाव में मिली एक-47 राइफलें (फोटो-Social Media)

Date updated
Date published
Home Title

रायगढ़ में समुद्र तट पर एक नहीं दो जगह मिली संदिग्ध नाव, ब्रिटिश कंपनी से नाता, तीन AK-47 सुरक्षा के लिए थीं