डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने लगा है. विधान परिषद चुनावों (MLC Election) के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से शिवसेना का संपर्क नहीं है. बताया जा रहा है कि वह इस समय गुजरात में मौजूद हैं. उनके साथ दर्जनभर से ज्यादा विधायक भी मौजूद हैं. पिछले काफी दिनों से वह ठाकरे परिवार से नाराज बताए जा रहे हैं.
पार्टी के 17 विधायक 'गायब'
जानकारी के मुताबिक शिवसेना के 17 विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है. यह सोमवार शाम से ही 'गायब' बताए जा रहे हैं. दरअसल विधान परिषद चुनावों (MLC Election) में शिवसेना के 11 वोट टूट गए. इससे बीजेपी के उम्मीदवार प्रसाद लाड जीत गए.
ये भी पढ़ेंः विपक्ष को नहीं मिल पा रहा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? शरद पवार के घर आज फिर होगी बैठक
गुजरात में मौजूद हैं एकनाथ शिंदे!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सभी विधायकों के साथ गुजरात में हैं. बताया जा रहा ह है कि शिंदे गुजरात के सूरत शहर में स्थित ग्रैंड भगवती होटल में रुके हैं.
उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
एकनाथ शिंदे के बारे में जानकारी ना मिलने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी विधायकों को दोपहर 12 बजे बैठक में शामिल होने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ पर नहीं थम रहा बवाल, 24 जून को फिर भारत बंद, आज तीनों सेना प्रमुखों से मिलेंगे PM मोदी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे 17 विधायकों के साथ नॉट रीचेबल? उद्धव सरकार की बढ़ीं मुश्किलें