महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में पिछले 5 सालों में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. अब एक बार फिर प्रदेस की सियासत में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना में सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा है. लेख में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में विकास के लिए इच्छाशक्ति दिखाने के लिए सीएम की तारीफ की गई है. उन्हें क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद भी बताया गया है.
'गढ़चिरौली में मुख्यमंत्री काम करेंगे'
मुखपत्र में लिखे संपादकीय में संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है.उन्होंने नक्सलवाद को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि गढ़चिरौली में अब तक विकास के लिए कुछ खास काम नहीं हुआ है. उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसा लगता है कि ‘संभावित संरक्षक मंत्री’ सीएम फडणवीस गढ़चिरौली में कुछ नई शुरुआत करेंगे. इससे वहां के आदिवासियों की जिंदगी बेहतर होगी.' लेख में उन्होंने यह भी माना कि गढ़चिरौली को विकास यात्रा से जोड़ना सीएम के लिए काफी मुश्किल होगा. आदिवासियों का विश्वास जीतकर नक्सलवाद की चुनौती से निपटना दो मोर्चों पर जंग जीतने के जैसा है.
यह भी पढ़ें: नम आंखों से AIIMS ने दी अपने आंखों के चमत्कारी डॉक्टर को विदाई, मरीज और स्टाफ भी हुए भावुक, देखें Video
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मिशन गढ़चिरौली का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के रास्ते से गढ़चिरौली को जोड़ा जाएगा. महाराष्ट्र का यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सली हमले की कई वारदात हो चुकी हैं और सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील इलाका है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीजन का सबसे घना कोहरा.. यूपी-बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज का अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा खेला? संजय राउत ने जमकर की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ