महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) नतीजे के बाद से ही एनसीपी (NCP) के दोनों धरों के एक होने का दावा किया जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि देश के एक शीर्ष उद्योगपति परिवार को एकजुट करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. अब खबर है कि पिछले एक सप्ताह में दो बार चाचा और भतीजे (Sharard Pawar Ajit Pawar Meeting) की भेंट हुई है. गुरुवार को दोनों के बीच मुलाकात बंद कमरे में हुई है. अब तक पार्टी के किसी बड़े नेता या पवार परिवार के सदस्य ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
क्या एक होंगे शरद और अजित पवार
शरद पवार और अजित पवार आपसी मनमुटाव भूलकर एक होंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन पार्टी और परिवार के कई सदस्य चाहते हैं कि ऐसा है. शरद पवार के एक पोते रोहित पवार ने भी कहा कि वो ही नहीं पूरा परिवार चाहता है कि एनसीपी में मतभेद खत्म हो. पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब दोनों मिले और गुरुवार को हुई मुलाकात बंद कमरे में हुई है. बता दें कि अजित पवार की मां ने भी एक बयान में कहा था कि एनसीपी के टूटने का उन्हें बहुत दुख है.
यह भी पढ़ें: MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी, 'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे'
पहले भी ऐसी चर्चा रही है कि पवार परिवार को एक साथ लाने के लिए देश के शीर्ष उद्योगपति कोशिश कर रहे हैं. समझौते की गुंजाइश बनाने के लिए शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को केंद्र सरकार में एक मंत्रालय देने की भी बात कही गई है. महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के बाद खुद शरद पवार ने आरएसएस और बीजेपी की तारीफी की थी, जिसके बाद उनके एनडीए में शामिल होने की अटकलों को और बल मिला था.
यह भी पढ़ें: हलवा सेरेमनी के साथ आज शुरू होगा बजट पेश करने की प्रक्रिया, जानें क्या है इस समारोह के मायने
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Politics: एक हफ्ते में दो बार हुई चाचा-भतीजे की मुलाकात, क्या फिर एक होगा NCP परिवार?