महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का दौर अब भी जारी है. विधानसभा चुनाव नतीजे (Maharashtra Assembly Election) आने के बाद से कयासों का दौर ज्यादा बढ़ गया है. हाल ही में एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की तारीफ की थी. अब शरद पवार (Sharad Pawar) ने आरएसएस (RSS) की तारीफ करते हुए कहा कि यह अपनी तरह का अनोखा संगठन है. एनसीपी (NCP) के दोनों धड़ों के विलय की भी खबरें लगातार आ रही हैं.
पार्टी की बैठक में की RSS की तारीफ
शरद पवार की पार्टी की दो दिनों की बैठक मुंबई में हुई थी. इस बैठक में उन्होंने आरएसएस (RSS) की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी और महायुति को मिली इतनी बड़ी जीत संघ की मेहनत का नतीजा है. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने वोटरों से सीधा संवाद किया और महायुति को जिसका फायदा मिला है. इससे पहले संजय राउत भी संघ की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने भी कहा था कि अच्छे काम की तारीफ होनी ही चाहिए. बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के पीछे संघ की मेहनत है.
यह भी पढ़ें: सेम सेक्स मैरिज पर पुनर्विचार की मांग वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फैसले में कोई खामी नहीं
एनसीपी परिवार फिर आएगा साथ?
कुछ दिन पहले अजित पवार की मां ने भी कहा था कि वह चाहती हैं कि उनका परिवार फिर से एकजुट हो जाए. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देश के एक शीर्ष उद्योगपति एनसीपी विलय के लिए अपने स्तर पर दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, अब तक शरद पवार और अजित पवार दोनों ने ही इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. महाराष्ट्र की राजनीति में हर रोज होने वाली हलचल किसी बड़े खेल की ओर संकेत जरूर दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर दिए अजय माकन के बयान से कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, नई रणनीति पर काम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है? अब शरद पवार ने की RSS की तारीफ