महाराष्ट्र की राजनीति में नई सरकार गठन के बाद से ही मतभेद के दावे किए जा रहे हैं. शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना में कई बार सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच शीत युद्ध चलने का दावा किया है. कई बार कहा गया है कि महत्वपूर्ण बैठकों में शिंदे को बुलाया तक नहीं जाता है. हालांकि, इन सारे आरोपों पर अब खुद फडणवीस ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कोल्ड वॉर की बातें बेबुनियाद हैं. सरकार बहुत सकारात्मक ढंग से काम कर रही है. शिंदे ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कोई मतभेद नहीं है, बस मैंने और शिंदे जी ने आपस में कुर्सियां बदल ली हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से रविवार को आयोजित चाय पार्टी के दौरान सीएम ने ये बातें कहीं. 

फडणवसी, पवार और शिंदे के बीच दिखी मजेदार नोक झोंक 
दरअसल टी पार्टी में सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल हुए थे. तीनों नेता आपस में हंसी मजाक करते नजर आ रहे थे. संजय राउत के मतभेदों वाले दावे पर जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि हम दोनों ने अपनी कुर्सी बदल ली है और सिर्फ अजित पवार (Ajit Pawar) की वही कुर्सी है. इस पर चुटकी लेते हुए एनसीपी (NCP) प्रमुख ने कहा कि आप अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. बता दें कि चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस डिप्ट सीएम थे और एकनाथ शिंदे सीएम. 2024 विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद स्थिति बदल गई और अब देवेंद्र फडणवीस सीएम हैं और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम. 


यह भी पढ़ें: रीढ़ की हड्डी टूटी, सिर में चोट... 46 मजदूरों निकाला गया, 8 की मौत, चमोली में 60 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन


संजय राउत के दावों को किया खारिज
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि एकनाथ शिंदे की सरकार में स्थिति कमजोर है. उन्होंने 4 बजे सुबह जाकर अमित शाह से मुलाकात की थी और फडणवीस की शिकायत की थी. इन आरोपों पर शिवसेना प्रमुख ने कहा कि कुछ लोगों के दिमाग में केमिकल लोचा है. अमित शाह एनडीए के भी नेता हैं और उनसे औपचारिक मुलाकात हुई थी. फडणवीस ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार में लिए गए फैसलों पर रोक लगाने की बातें भी निराधार हैं. 


यह भी पढ़ें: भतीजे पर एक्शन, भाई पर भरोसा... आखिर मायावती के दिमाग में क्या चल रहा? जानें इनसाइड स्टोरी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Maharashtra politics cm devendra fadnavis on cold war with Eknath shinde says everything ok ajit pawar ncp shiv sena bjp
Short Title
एकनाथ शिंदे के साथ चल रहे कोल्ड वॉर पर आई देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया, 'शीत य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis vs Eknath Shinde
Caption

फडणवीस ने शिंदे के साथ मतभेदों पर दी सफाई

Date updated
Date published
Home Title

एकनाथ शिंदे के साथ चल रहे कोल्ड वॉर पर आई देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया, 'शीत युद्ध चल रहा...'
 

Word Count
434
Author Type
Author