महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में कुछ बड़ा होने के आसार एक बार फिर राजनीतिक विश्लेषक देख रहे हैं. कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की तारीफ में शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने एक लेख लिखा था. अब फडणवीस ने पूर्व सीएम और अब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के फैसले को पलट दिया है. दरअसल शिंदे सरकार ने किराए पर बस लेने का फैसला किया था जिस पर विपक्षी दलों ने घोटाले का आरोप लगाया था. सीएम ने इस फैसले पर रोक लगा दी है और समीक्षा के बाद अंतिम निर्णय लेने की बात कही है.
किराए पर बस लेने के फैसले पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई रोक
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री रहते हुए एकनाथ शिंदे सरकार ने 3 प्राइवेट कंपनियों से किराए पर बस लेने का फैसला किया था. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है. किराए पर ली जाने वाली 1,310 बसें तीन रूट पर चलने वाली थीं. इनमें से 450 बस मुंबई-पुणे, 430 बस नासिक-छत्रपति संभाजी नगर और 430 बस नागपुर-अमरावती रूट पर चलने के लिए निर्धारित की गई थीं. हालांकि, विधानसभा में नेता विपक्ष अम्बादास दानवे ने इस समझौते में 2,800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था.
नेता विपक्ष अम्बादास दानवे ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि सीएम ने इस फैसले पर रोक लगा दी है, लेकिन हमारे पास कोई औपचारिक जानकारी अब तक नहीं है. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस फैसले की अभी समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. सहयोगी एकनाथ शिंदे के फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में खेल होने की अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मंच छोड़ चले गए धीरेंद्र शास्त्री
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के फैसले पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई रोक, अब महाराष्ट्र में होगा खेला?