महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में इन दिनों ‘काले जादू’ की चर्चा जोरों पर है. शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने वर्षा बंगले में तांत्रिक गतिविधियां कराया था . उन्होंने दावा किया कि बंगले के आंगन में भैंसे के सींग दफनाए गए हैं, जिसके कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वहां जाने से कतरा रहे हैं. हालांकि, शिंदे गुट और बीजेपी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे अंधविश्वास और बेबुनियाद करार दिया है.

क्यों नहीं जा रहे फडणवीस वर्षा बंगले में?
महाराष्ट्र की राजनीति में यह सवाल लंबे समय से उठ रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए अधिकृत सरकारी बंगला ‘वर्षा’ में फडणवीस अब तक शिफ्ट क्यों नहीं हुए? जब से महायुति सरकार बनी है, तब से यह मुद्दा चर्चा में है. संजय राउत ने दावा किया कि बंगले में तांत्रिक अनुष्ठान किए गए हैं ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित रहे. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर खुद वर्षा बंगले के कर्मचारियों के बीच भी चर्चाएं हो रही हैं.

शिंदे गुट और बीजेपी का पलटवार
शिंदे गुट और बीजेपी ने संजय राउत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'संजय राउत खुद काले जादू में विश्वास रखते होंगे, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं.' वहीं, शिंदे गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री संजय शीरसाठ ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि संजय राउत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

फडणवीस का बचाव 
अब तक इस पूरे विवाद पर देवेंद्र फडणवीस ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके कार्यालय से बयान जारी कर कहा गया कि वर्षा बंगले में रेनोवेशन (मरम्मत) का काम चल रहा है. जैसे ही यह पूरा होगा, वे वहां शिफ्ट हो जाएंगे. हालांकि, विपक्ष इस तर्क को मानने के लिए तैयार नहीं है. एनसीपी नेता जितेंद्र अह्वाण ने सवाल उठाया कि आखिर दो महीने बीत जाने के बाद भी फडणवीस वर्षा बंगले में क्यों नहीं जा रहे?


यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे प्रदेश के भविष्य का फैसला


वाकई कोई राज छिपा है?
महाराष्ट्र की राजनीति में यह मुद्दा अब सियासी तकरार का कारण बन चुका है. संजय राउत के दावे ने जहां नई बहस को जन्म दिया है, वहीं बीजेपी और शिंदे गुट इसे सिरे से नकार रहे हैं. क्या यह सिर्फ एक राजनीतिक बयानबाजी है या फिर इस कहानी में वाकई कोई राज छिपा है? यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra politics black magic at the cm residence varsha bungalow shivsena ubt leader sanjay raut explosive claims spark a political storm
Short Title
महाराष्ट्र के CM हाउस में होता है काला जादू? संजय राउत के सनसनीखेज दावे से मचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Politics
Caption

Maharashtra Politics

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र के CM हाउस में होता है काला जादू? संजय राउत के सनसनीखेज दावे से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

Word Count
446
Author Type
Author