डीएनए हिंदी: शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष के पद के लिए पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) अंबादास दानवे (Ambadas Danve) को नामित किया. विधान परिषद के सभापति को लिखे पत्र में उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के विधान परिषद सदस्यों ने उन्हें 9 जुलाई को एक बैठक में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए एक उम्मीदवार को नामित करने के लिए अधिकृत किया था. 

अंबादास दानवे औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं, जहां से शिवसेना के चार बागी विधायक हैं. पिछले महीने, शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंदे, सचिन अहीर, अंबादास दानवे, विलास पोटनिस और सुनील शिंदे के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरहे से मुलाकात की थी और नेता प्रतिपक्ष के पद और मुख्य सचेतक के संबंध में एक पत्र सौंपा था. 

Patra Chawl Scam: अब 14 दिन आर्थर रोड जेल होगी संजय राउत का घर, जानिए कैसे रहेंगे और क्या खाएंगे

क्या है सदन में शिवसेना का हाल?

8 जुलाई तक की स्थिति के  78 सदस्यीय महाराष्ट्र विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शिवसेना के 12 और कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 10-10 सदस्य हैं.  लोक भारती, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक सदस्य हैं. चार निर्दलीय हैं, जबकि विधान परिषद की 15 सीटें खाली हैं. 

संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र में बनेगा यह अजीब संयोग

अगर दानवे विपक्ष के नेता बनते हैं, तो विधान परिषद में एक ही पार्टी लेकिन विभिन्न गुटों से संबंधित मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष का यह दुर्लभ उदाहरण होगा. विधानसभा में विपक्ष के नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Politics Ambadas Danve to be Maharashtra Vidhan Parishad Opposition leader
Short Title
महाराष्ट्र विधान परिषद में उद्धव ठाकरे ने किसे बनाया विपक्ष का नेता?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)
Caption

उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र विधान परिषद में उद्धव ठाकरे ने बनाया अंबादास दानवे को विपक्ष का नेता, फंसेगा ये पेंच