डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम (Maharashtra Political Crisis) तेजी से बदल रहा है. शिवसेना (Shiv Sena) के 22 विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री से लेकर सांसद भी शामिल बताए जा रहे हैं. इसके बाद उद्धव सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इधर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) इस्तीफा दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से वह पार्टी से नाराज हैं. 

सूरत के एक होटल में ठहरे हैं सभी विधायक 
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना (Shiv Sena) के 22 विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से 11 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ वोट दिया था. नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से शिवसेना का संपर्क नहीं हो पा रहा है. सभी विधायक गुजरात के सूरत में एक होटल में ठहरे हुए हैं. 

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे 17 विधायकों के साथ नॉट रीचेबल? उद्धव सरकार की बढ़ीं मुश्किलें 

एक एनसीपी विधायक भी 'गायब'
शिवसेना और कांग्रेस ही नहीं एनसीपी के भी एक विधायक से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है. नासिक जिले की सिन्नर विधानसभा सीट से एनसीपी विधायक माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) भी नॉट रिचेबल हैं. बताया जा रहा है पार्टी लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है.  

ये भी पढ़ेंः यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार? ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

क्या गिर जाएगी सरकार?
महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है. हालांकि महाविकास अघाड़ी को 169 विधायकों को समर्थन प्राप्त हैं. इसमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44, बहुजन विकास अघाड़ी के 3, सपा के 2 और अन्य के 11 विधायक हैं. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास 113 विधायक हैं. अगर एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ बीजेपी के खेमे में जाते हैं तो उसके पास 135 विधायक हो जाएंगे. बीजेपी को इसके बाद भी कुछ और विधायकों को समर्थन लेने की जरूरत पड़ेगी.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Political Crisis Will Maha Aghadi government fall in Maharashtra balasaheb thorat may resign
Short Title
क्या महाराष्ट्र में गिर जाएगी महा अघाड़ी सरकार? कांग्रेस के ये नेता दे सकते हैं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Political Crisis Will Maha Aghadi government fall in Maharashtra balasaheb thorat may resign
Date updated
Date published
Home Title

क्या महाराष्ट्र में गिर जाएगी महाविकास अघाड़ी सरकार? कांग्रेस के ये नेता दे सकते हैं इस्तीफा