डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) लगातार गहराता जा रहा है. मुख्यमंत्री सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackarey) ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. दोपहर 1 बजे यह बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इसमें वह बड़ा फैसला ले सकते हैं. चर्चा है कि इस मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद वो राज्यपाल से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे. राजनीतिक गलियारों से खबरें ये भी हैं कि वो राज्यपाल से विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी करेंगे.  

गुवाहाटी पहुंचे शिंदे के साथ 40 विधायक 
महाराष्ट्र में बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार खतरे में है. इस बीच एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक सूरत से काफी दूर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि गुवाहाटी के एक मशहूर होटल में उन्हें ठहराया गया है. थोड़ी देर में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी होटल में शिंदे समेत सभी विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं. बीजेपी नेता संजय कुटे को इस पूरे घटनाक्रम पर नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है. 

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

राज्यपाल को भेज सकते हैं समर्थन की चिट्ठी 
जानकारी के मुताहिक एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायक हैं. माना जा रहा है कि वह आज राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी भेज सकते हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल को एकनाथ शिंदे चिट्ठी भेज सकते हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे ने खुद शिंद को मनाने की कोशिश मंगलवार को की थी लेकिन बात नहीं बन सकी. शिंदे के साथ 35 विधायक शिवसेना के ही हैं. इसके अलावा, निर्दलीय और छोटे दलों का भी समर्थन है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस और एनसीपी के कुछ विधायक भी शिंदे के संपर्क में है और अब चमत्कार ही उद्धव सरकार को बचा सकती है.

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: मुंबई-सूरत से दूर गुवाहाटी क्यों भेजा गया बागियों को?    

महाराष्ट्र की सत्ता में क्या कहते हैं बहुमत के आंकड़े?
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. कुल विधायकों की संख्या 287 है. शिवसेना विधायक रमेश लटके का हाल ही में निधन हो गया था. अब बहुमत का आंकड़ा 144 है. शिवसेना गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के अलावा 29 विधायकों का एक समूह बहुत प्रभावित है. इस समूह में कुछ छोटे दल हैं तो कुछ निर्दलीय विधायक भी हैं. राज्य की सत्ता में कायम रहने के लिए फिलहाल इन विधायकों की अहम जरूरत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maharashtra political crisis cabinet meeting scheduled for today at 1 pm
Short Title
क्या कुर्सी बचा पाएंगे उद्धव? 1 बजे कैबिनेट बैठक में कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maharashtra political crisis cabinet meeting scheduled for today at 1 pm
Caption

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

क्या कुर्सी बचा पाएंगे उद्धव? 1 बजे कैबिनेट बैठक में कर सकते हैं बड़ा ऐलान