डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के किराडपुरा (Kiradpura clash) इलाके में 29 और 30 मार्च की दरमियानी रात दो समूहों के बीच हुई झड़प में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दो युवकों के बीच की यह लड़ाई सांप्रदायिक झड़प में तब्दील हो गई.

छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त (CP) निखिल गुप्ता ने  कहा है कि झड़प के दौरान कुछ पुलिस वैन और सार्वजनिक वाहनों में आग लगा दी गई. झड़प के दौरान उपद्रवियों ने पथराव भी किया गया. 

पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा है कि पूरे इलाके में पथराव किया गया है. कई प्राइवेट गाड़ियों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई है. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया है. अब पूरे इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस ने कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें- Amritpal Singh Row: स्वर्ण मंदिर में क्यों सरेंडर करना चाहता है अमृतपाल, क्यों है अमृतसर में हाई अलर्ट? पढ़ें

कैसे भड़की है इलाके में हिंसा?

किराडपुरा में मामूली बात पर दो समुदाय आपस में भिड़ गए हैं. राम मंदिर के बाहर रात 12:30 बजे दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के बाद कई लोग मौके पर पहुंचे और देखते-देखते ही पथवार शुरू हो गया. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी. इलाके में जमकर बमबाजी की गई है. पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Police communal clash in Chhatrapati Sambhajinagar Kiradpura key pointers
Short Title
महाराष्ट्र: संभाजीनगर में अगजनी, बमबाजी और पथराव, कैसे शहर में भड़की हिंसा?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस.
Caption

पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस.

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र: संभाजीनगर में आगजनी, बमबाजी और पथराव, कैसे शहर में भड़की हिंसा?