महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में पिछले दो साल पार्टियों की टूट और राजनीतिक उठापटक के रहे हैं. एनसीपी और शिवसेना दो फाड़ हो चुकी है जबकि कांग्रेस के कई बड़े नेता दूसरी पार्टी में चले गए हैं. मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) का दामन थामा है, तो पूर्व सीएम अशोक चव्हाण अब बीजेपी में हैं. हमारे सहयोगी चैनल Zee News और MATRIZE के ओपिनियन पोल में इस प्रदेश में लोगों की सियासी पसंद को परखने की कोशिश की गई. ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में सियासी दांव-पेच के बीच भी लोगों का भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है. इंडिया गठबंधन के लिए इस राज्य से मायूसी वाली खबर आ सकती है. 

पीएम मोदी और NDA पर है जनता का भरोसा 
महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में फूट का फायदा यहां एनडीए को मिलता दिख रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के खाते में 45 सीटें जा सकती हैं जबकि इंडिया गठबंधन को सिर्फ 3 ही सीटें मिलती दिख रही हैं. 2019 लोकसभा चुनावों से अलग इस बार सूरत हाल काफी बदल गई है. इस बार चुनावी नतीजे बहुत से चेहरों का राजनीतिक भविष्य तय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Prakash Jarwal जो अरविंद केजरीवाल के लिए बने गले की हड्डी  

शिवसेना का एकनाथ शिंदे वाला धड़ा बीजेपी के साथ है जबकि उद्धव ठाकरे अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. दूसरी ओर एनसीपी में अजित पवार वाला धड़ा भी एनडीए में है और शरद पवार अपने पुराने सहयोगी के ही साथ हैं. कांग्रेस के कई और नेताओं के भी आने वाले दिनों में पार्टी छोड़ने की खबरें हैं.

यह भी पढ़ें: ZEE News Opinion Poll: लोकसभा चुनाव से पहले क्या है UP से लेकर केरल तक का मूड 

शरद पवार और उद्धव ठाकरे को नहीं मिलेगी जनता से सहानुभूति 
शरद पवार की पार्टी में फूट हो चुकी है और उनके भतीजे अजित पवार पार्टी के कई सीनियर नेताओं के साथ अलग हो चुके हैं. ऐसे में सुप्रिया सुले कई बार कह चुकी हैं कि जनता शरद पवार के साथ है. हालांकि, ओपिनियन पोल से ऐसा लग रहा है कि जनता की सहानुभूति शरद पवार के साथ नहीं है और पीएम मोदी पर उनका भरोसा बना हुआ है. उद्धव ठाकरे भी इस वक्त शिवसेना को बचाने का संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन लग रहा है कि एनडीए छोड़ना उनके लिए घातक कदम साबित हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra opinion poll result lok sabha election 2024 bjp nda shiv sena india alliance sharad pawar ncp
Short Title
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच NDA या INDIA में से किसके साथ जनता? 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Opinion Poll
Caption

Maharashtra Opinion Poll 

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच NDA या INDIA में से किसके साथ जनता? 

 

Word Count
424
Author Type
Author