महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साइकोलॉजिस्ट पर रेप और यौन शोषण के आरोप लगे हैं. इस मनोचिकित्सक पर 50 से अधिक महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप है. मनोचिकित्सक ने सिर्फ नाबालिग बच्चियों को ही नहीं बल्कि इलाके की महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया. मामला खुलने के बाद मालूम हुआ कि आरोपी ये कुकुर्म पिछले 15 सालों से कर रहा था.
2 बच्चियों का पिता है आरोपी
महाराष्ट्र के नागपुर का ये आरोपी 47 साल का है और इसका नाम राजेश ढोके हैं. ये दो बच्चियों का बाप है. मनोचिकित्सक बच्चों को आवासीय मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराता था और ग्रामीण इलाके जैसे गोंदिया, भंडारा जिले से आने वाले बच्चों को सेशन देता था. इसी 'काउंसलिंग कैंप' के नाम पर वह बच्चों और बच्चियों को बाहर लेकर जाता था और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली बच्चियों के साथ रेप करता था. इस शख्स पर कई महिलाओं ने पहले भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें - Maharashtra: नागपुर की बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 कर्मचारियों की मौत, 8 से ज्यादा घायल
कैसे उजागर हुआ मामला?
ये मामला तब सामने आया जब एक महिला ने हिम्मत करके इसके खिलाफ शिकायत कराई. मनोचिकित्सक महिला को बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था और महिला उससे तंग आ गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक एसआईटी का गठन भी किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- Log in to post comments

Maharashtra: एक या दो नहीं बल्कि 50 से अधिक लड़कियों का किया रेप, नागपुर का Psychologist गिरफ्तार