महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला (DGP Rashmi Shukla) ने नियमित ट्रांसफर में विदाई पार्टी (Farewell) को खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस बल की मानक प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं है. उन्होंने आदेश दिया कि किसी भी अधिकारी के रूटीन ट्रांसफर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा और न ही उनपर फूल बरसाए जाएंगे.
डीजीपी रश्मि शुक्ला ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी अधिकारी के ट्रांसफर पर ऐसे समारोह आयोजित करते हुए पाया गया तो उस पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, ऐसा अक्सर देखा जाता है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी के ट्रांसफर होने पर उनपर फूलों की बारिश कर विदाई दी जाती है. या फिर उनकी जीप को रस्सी से खींचकर कुछ दूर ले जाया जाता है.
डीजीपी की तरफ से इसके लिए सर्कूलर जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी. अगर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी नहीं है और वीडियो DGP कार्यालय के संज्ञान में लाया जाता है तो वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि अगर अधिकारी ईमानदारी से काम करते हैं, तो उन्हें इस तरह की प्रशंसा या ध्यान की आवश्यकता नहीं होगी और लोग हमेशा उनकी सराहना करेंगे.
Farewell के जरिए छवि बनाने की कोशिश
दरअसल, ट्रांसफर के बाद अधिकारियों के विदाई का बड़ा समारोह रखा जाता है. जिसमें इलाके के बड़े-बड़े लोग शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम की फोटो फिर सोशल मीडिया पर डाली जाती हैं. जिसमें पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अपनी यह छवि बनाना का प्रयास करता है कि वह कितना अच्छा अधिकारी है और उसके कार्यकाल के दौरान सभी लोग उनके काम से खुश थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में अधिकारियों के ट्रांसफर होने पर नहीं होगा Farewell, DGP रश्मि शुक्ला ने लगाया प्रतिबंध