मुंबई में एनसीपी अजित पवार के नेता सचिन कुर्मी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना मुंबई के बायकुला इलाके की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की शुक्रवार रात धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी फरार हो गए. देर रात हुए इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट लिखते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि नेता पर हमला मुंबई के बायकुला इलाके में म्हाडा कॉलोनी के पीछे की गई थी. जानकारी के मुताबिक सचिन कुर्मी पर 2 से 3 लोगों ने हमला किया है. हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: अमेठी कांड के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली, कर रहा था भागने की कोशिश
मुंबई पुलिस ने बताया, "यह घटना शुक्रवार को आधी रात को करीब 12:30 बजे हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सचिन कुर्मी को नजदीकी जेजे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कुर्मी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharashtra crime
Mumbai: NCP-अजित पवार गुट के नेता की धारदार हथियार से हत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस