महाराष्ट्र के ठाणे शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक दरिंदे ने 10 साल की मासूम का रेप किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के शव को अपने फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से नीचे फेंक दिया. बच्ची का शव इमारत के अंदर एक ऊर्ध्वाधर डक्ट में पड़ा मिला. डक्ट संकरी होने के कारण शव को निकालना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस स्टेशन, दमकल विभाग, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और एक निजी एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद शव निकाल लिया गया. 

पुलिस ने दी जानकारी 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके के सम्राट नगर में सोमवार की रात को हुई है. यहां एक 20 वर्षीय एक व्यक्ति ने पहले तो बच्ची का अपहरण किया, इसके बाद गला घोंटकर उसकी जान ले ली. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार रात 11.48 बजे दी गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा हुआ है. 

ये भी पढ़ें-Delhi में अब फ्री कूड़ा-कचरा उठवाने के लिए ढीली करनी होगी जेब, हर महीने MCD को देना होगा इतना चार्ज

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर पास की इमारत में रहने वाली बच्ची को खिलौने देने का लालच दिया. मासूम बच्ची उसकी बातों में आ गई और उसके फ्लैट पर चली गई. यहीं पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर किसी धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. वो उसे अपने घर के बाथरूम में ले गया. वहां खुली खिड़की से उसके शव को फेंक दिया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103, 238, 96, 137 (2), 64, 64, 65 (2), 238 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Maharashtra news man raped minor girl and killed her by slitting neck thrown body from window
Short Title
ठाणे में 10 साल की बच्ची का रेप कर घोंटा गला, फिर छठी मंजिल से फेंका नीचे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Crime News
Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra News: ठाणे में 10 साल की बच्ची का रेप कर घोंटा गला, फिर छठी मंजिल से फेंका नीचे
 

Word Count
364
Author Type
Author