महाराष्ट्र के बुलढाना के सरकारी अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक प्रेग्नेंट महिला की सोनोग्राफी रिपोर्ट देखकर अस्पताल के डॉक्टर्स भी हैरान रह गए क्योंकि गर्भवती महिला के पेट में जो बच्चा था उसके पेट में भी एक बच्चा दिखाई दे रहा था. इस गर्भावस्था को मेडिकल भाषा में 'फीट्स इन फिटु' कहा जाता है.
कैसे आया मामला सामने
दरअसल, दो दिन पहले जिले के मोताला तहसील के एक गांव से 9 माह की गर्भवती महिला (32 साल) सरकारी अस्पताल पहुंची. वहां डॉक्टर प्रसाद अग्रवाल ने गर्भवती महिला की सोनोग्राफी की. सोनोग्राफी करते समय उन्हें महिला के पेट में बच्चा तो दिखाई दिया, साथ ही उसी बच्चे के पेट कुछ और भी दिखाई दिया. डॉक्टर ने और तीन बार महिला की सोनोग्राफी की तो और जे देखा वो देखकर हैरान रह गए. महिला के बच्चे के पेट में भी एक बच्चा दिखा.
डॉक्टर ने क्या कहा
डॉक्टर अग्रवाल ने जब ये बात अपने वरिष्ठों को बताई तो वरिष्ठों ने गर्भवती महिला की डिलीवरी अच्छे से हो जाए इशके लिए उन्होंने महिला को संभाजीनगर भेज दिया. अब देखान ये होगा कि डॉक्टर इसका क्या हल निकालते हैं.
महिला रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) डॉक्टर प्रसाद अग्रवाल से पूछा गया कि महिला और पेट में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान की आशंका हो सकती है क्या? इस पर डॉक्टर ने कहा कि महिला को तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. लेकिन डिलीवरी के बाद जन्मे बच्चे का जल्द उपचार नहीं हुआ तो उसकी ग्रोथ में समस्या आ सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharashtra News: महिला की कोख में पल रहे बच्चे के पेट में मिला बच्चा, दुर्लभ मामला देख डॉक्टर रह गए हैरान