महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 15 साल के बच्चे ने अपने जन्मदिन पर अपनी मां से गिफ्ट में मोबाइल मांगा. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मां ने बेटे को फोन देने से मना कर दिया. इस बात से आहत होकर बच्चे ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विश्वजीत रमेश चमदानवाले के रूप में हुई है. विश्वजीत ने दो दिन पहले ही अपना 15वां जन्मदिन मनाया था. विश्वजीत ने अपने जन्मदिन पर अपनी मां गिफ्ट के तौर पर मोबाइल फोन की मांग की थी. फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते विश्वजीक की मां ने उसे फोन दिलाने से मना कर दिया. इससे दुखी होकर उसने सुसाइड कर लिया.
ये भी पढ़ें-UP News: बैंक की दीवार तोड़ चोर ले गए करोड़ों के गहने, CCTV में कैद हुई वारदात
परिजनों ने बताया की घटना के वक्त बच्ची की मां और बहन सो रही थीं. रविवार की सुबह मां और बहन ने उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. घटना से पूरा परिवार सदमे में है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra News: बच्चे ने जन्मदिन पर मां से मांगा मोबाइल, फोन न मिलने पर की आत्महत्या