डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने दावा किया है कि शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के चार विधायक महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ समूह में शामिल होना चाहते हैं. चारों विधायक उनके संपर्क में हैं.
नारायण राणे ने उन विधायकों के नामों का जिक्र करने से इनकार कर दिया है. अगर ये विधायक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ते हैं तो वे सियासी तौर पर और अकेले रह जाएंगे. उनके कई अपने उनका साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के साथ जा चुके हैं.
‘जुमला किंग’ ने माना बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या, कांग्रेस का PM मोदी पर हमला
बाकी बचे विधायक भी छोड़ेंगे उद्धव का साथ!
नारायण राणे ने कहा, '56 विधायकों में से उद्धव ठाकरे गुट में मुश्किल से 6 से 7 विधायक बचे हैं. वे भी गुट छोड़ने वाले हैं. चार विधायक मेरे संपर्क में हैं, लेकिन मैं उनके नाम का खुलासा नहीं करूंगा.'
मातोश्री तक सिमट गए हैं उद्धव ठाकरे!
केंद्रीय मंत्री राणे ने उद्धव ठाकरे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी राजनीति मातोश्री तक ही सीमित है. मातोश्री मुंबई के बांद्रा में उद्धव ठाकरे का निजी आवास है, और सेना भवन के साथ पार्टी का एक शक्ति केंद्र है.
क्या सच में खत्म हो रही है शिवसेना?
उद्धव ठाकरे गुट के विधायक और सांसद एक-एक करके उनका साथ छोड़ रहे हैं. एकनाथ शिंदे अपने रास्ते उद्धव ठाकरे से अलग कर लिए थे. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की ओर से निर्धारित हिंदुत्व के रास्ते से हट रहे हैं.
200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, अंतरिम जमानत बढ़ी
उद्धव ठाकरे के कई विधायक और सांसद, एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए. एकनाथ शिंदे ने वैचारिक रूप से बेहद अलग MVA गठबंधन के औचित्य पर सवाल उठाया था. यह कहकर उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली थीं. फिलहाल वह बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार में हैं. ऐसा लग रहा है कि सच में उद्धव ठाकरे सियासी तौर पर अलग-थलग पड़ जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ेंगे 4 और विधायक! नारायण राणे का दावा- शिवसेना हुई खत्म!