Mumbai Sex Racket: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. साथ ही इसे चलाने वालों के खिलाफ धड़-पकड़ की है. मुंबई पुलिस की ओर से इस बड़े एक्शन को अंजाम देते हुए इस रैकेट में शामिल एक दलाल की गिरफ्तारी भी की है. इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडा-फोड़ करने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की गई थी. ये छापेमारी को पवई इलाके के एक नामी होटल में की गई. तालाशी के दौरान होटल के भीतर पुलिस को 4 स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस दिखीं. पुलिस ने इस सभी को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस की तरफ से आगे की तफ्तीश जारी है.
4 स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज को किया गया रेस्क्यू
मुंबई पुलिस की ओर से होटल पर शुक्रवार को रेड किया गया. 14 मार्च यानी कल पुलिस की टीम लोकेशन पर ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पहुंची थी. जहां से जिस्म फिरोसी का पूरा काला धंधा चल रहा था, ये इलाका मुंबई के पवई क्षेत्र में आता है. पुलिस होटल में घुसकर चप्पे-चप्पे की छानबीन करने लगी. लेकिन पुलिस ने होटल में जो देखा वो हैरान कर देने वाला था. दरअसल तालाशी के दौरान पुलिस को वहां पर 4 स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज दिखीं. पुलिस की तरफ से इन्हें रेस्क्यू कर लिया गया.
ऑफिसर ने बताई पूरी बात
एक ऑफिसर की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि 'पुलिस ने इस ऑपरेशन को एक खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया. इस सेक्स रैकेट को चलाने वाले आरोपी जिसका नाम श्याम सुंदर है, उसे अरेस्ट कर लिया गया.' साथ ही इन 4 स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज को लेकर भी ऑफिसर की ओर से जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि 'ये सभी सिनेमा की दुनिया में एक मुकाम हासिल करने के लिए इस शहर में आई हैं, इनमें से एक एक्ट्रेस तो हिंदी टेलीविजन सीरियल में भी दिख चुकी हैं.' इस पूरे मामले को लेकर पवई पुलिस थाने में केस रजिस्टर कर लिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mumbai: मुंबई के नामी होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तालाशी में पुलिस को दिखीं 4 एक्ट्रेस, दलाल गिरफ्तार