डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नागपुर में एक नाबालिग लड़की ने खुद से ही अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया. कथित तौर पर यौन शोषण की शिकार इस लड़की ने चुपके से बच्ची को जन्म देने के लिए YouTube पर वीडियो देखे. मामले को छिपाने के लिए लड़की ने पहले तो किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी. बाद में उसने अपनी इस नवजात बच्ची की खुद ही जान ले ली.
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि लड़की का यौन शोषण करने वाले व्यक्ति से उसका परिचय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुआ था. जब लड़की गर्भवती हो गई तो स्वास्थ्य समस्याएं बताकर अपनी मां से अपना पेट छिपाती रही. आखिर बात डिलीवरी तक पहुंची. फिर लड़की को यूट्यूब से वीडियो देखकर डिलीवरी करने का आइडिया आया. उसने वीडियो देखकर बच्ची को जन्म दिया.
यह भी पढ़ें- सौतेले पिता से रचाई शादी, शेयर किया फर्स्ट किस वीडियो, लोगों ने कही 'गंदी बात'
खुद ही ले ही बेटी की जान
बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद ही गला दबाकर उसकी जान ले ली. इसके बाद, उसके शव को एक डिब्बे में करके घर में ही छिपा दिया. जब उसकी मां घर आई और उसकी सेहत के बारे में पूछा तो उसने सबकुछ बता दिया. इसके बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गई. नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 22 साल होली मनाने मायके नहीं गई पत्नी, इंस्पेक्टर ने लगाई छुट्टी की गुहार, वायरल हो गई चिट्ठी
पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
YouTube पर वीडियो देखकर नाबालिग लड़की ने घर में ही बच्ची को दिया जन्म, फिर खुद ही ले ली जान