डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत और महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरे एक साल हो चुके हैं. अब एक साल के बाद महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. केसरकर के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने तख्तापलट का मजबूत प्लान बनाया था लेकिन अगर वह इसमें फेल हो जाते तो खुद को गोली मार लेते. दीपक केसरकर ने कहा कि वह एकनाथ शिंदे के बहुत करीबी थे इसलिए उन्हें पता है कि एकनाथ शिंदे क्या करने वाले थे. केसरकर के इस खुलासे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मच गया है.

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक वी. केसरकर ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि वह एकनाथ शिंदे के बहुत करीब थे और वे नियमित रूप से नोटों का आदान-प्रदान करते थे, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी है. केसरकर ने कहा, 'शिंदे ने हमारे साथ विद्रोह का कदम उठाया था. हालांकि, वह बहुत स्पष्ट थे और कहा कि अगर यह विफल हुआ तो वह हम सभी को (पार्टी में) वापस भेज देंगे, ठाकरे को फोन करेंगे और 'सॉरी' कहेंगे, हमें (40 विधायकों को) पूरी तरह दोषमुक्त कर देंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेंगे और इसके बाद अपने सिर में गोली मार लेंगे.

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे PM मोदी

जान गंवाने को तैयार थे एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कथित तौर पर दीपक केसरकर से यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बागी विधायक की राजनीतिक संभावनाएं समाप्त न हों, जबकि वह इस पूरे नाटक में अपनी जान गंवाने पर भी परवाह करेंगे. बाद में, एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के साथ विद्रोह सफल साबित हुआ. वह 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में एक साल का कार्यकाल भी पूरा करेंगे.
 
दीपक केसरकर ने मंगलवार को विधायकों के विद्रोह की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मीडिया को यह जानकारी दी. एमवीए सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शिवसेना (उद्धव गुट) ने इस दिन को 'गद्दार दिवस' के रूप में मनाया. केसरकर ने महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह उलट देने वाले उस तख्तापलट के पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए सवाल किया, वह एक सच्चे शिवसैनिक हैं. क्या आप उन्हें 'गद्दार' कह रहे हैं? अब, अगर हम उनका समर्थन नहीं करते हैं तो हम और किसका समर्थन कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें- 'आंख से दिखता नहीं तो नहीं मिलेगी गैस', नेत्रहीन महिला को LPG कनेक्शन देने से इनकार

केसरकर ने यह भी खुलासा किया कि कैसे उद्धव ठाकरे द्वारा विभिन्न अवसरों पर एकनाथ शिंदे को कथित रूप से अपमानित किया गया था और दावा किया कि जब भी उद्धव ठाकरे ने वादे तोड़े तो वह (केसरकर) जाकर शिंदे को इसके बारे में बताते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maharashtra minister deepak kesarkar claims eknath shinde was ready to shoot himself if he fails shivsena coup
Short Title
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया खुलासा, 'तख्तापलट में फेल होते तो खुद को गोली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deepak Kesarkar and Eknath Shinde
Caption

Deepak Kesarkar and Eknath Shinde

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया खुलासा, 'तख्तापलट में फेल होते तो खुद को गोली मार लेते एकनाथ शिंदे'