Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक दल तैयारी में लग गए हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इस बार एक बड़ा फैसला लिया है. BSP ने महाराष्ट्र और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. BSP प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि, उनकी पार्टी न तो महायुति में शामिल होगी और न ही महा विकास अघाड़ी (MVA) के साथ गठबंधन करेगी. मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, "BSP इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. वहीं हमारा प्रयास है कि हमारे लोग दूसरी पार्टियों की तरफ न जाएं और BSP से जुड़कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के साथ मिलकर आगे बढ़ें.
मायावती ने चुनाव आयोग से की निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद
BSP प्रमुख ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराए जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, चुनाव जितना निष्पक्ष और धनबल एवं बाहुबल के प्रभाव से मुक्त होगा, उतना ही लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी. मायावती ने यह भी उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग इस बार निष्पक्षता से चुनाव कराएगा.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में टिकट को लेकर वबाल, कांग्रेस MLA-सांसद समर्थकों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे
2019 में BSP का प्रदर्शन कैसा था
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में BSP ने 288 में से 262 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. हालांकि, पार्टी कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी. वहीं पार्टी का वोट शेयर मात्र 0.91% था. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में भी BSP ने 281 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तब भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिल पाई थी. BSP ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला 2019 और 2014 के अनुभवों के आधार पर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव लडे़गी BSP? मायावती की एंट्री से BJP और Congress को होगा नुकसान