डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने बड़ी कार्रवाई की है. जालना (Jalna) में आयकर विभाग की टीम ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहां छापेमारी की है. टीम को छापेमारी में बड़ी मात्रा बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है. अब तक करीब 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक अब 58 करोड़ रुपये कैश और 32 किलो सोना बरामद हुआ है.
260 से ज्यादा अधिकारियों ने की छापेमारी
जानकारी के मुताबिक छापेमारी में नासिक ब्रांच के 260 से अधिक अधिकारी शामिल रहे. यह छापेमारी पिछले सप्ताह भर से जारी थी. विभाग पांच टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जालना में एक कपड़ा और स्टील कारोबारी के घर से मिले कैश को देर रात तक गिना गया. छापेमारी में अब तक करीब 58 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. इसके अलावा सोना, हीरे और बेनामी संपत्ति की भी जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ेंः चुनाव में मुफ्त की योजनाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, PM मोदी भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई में ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से भी करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ था. ईडी ने उन पर कार्रवाई करते हुए कई संपत्तियों को अटैच कर दिया था. वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से करीब 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था. उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले इस कार्रवाई को बड़ा मुद्दा बनाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra: कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना बरामद