रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने की बात सामने आई थी. इसके बाद इसको लेकर सियासी घमासान मच गया था. अब इस मामले में नया अपडेट ये है कि उस शख्स की शॉप पर बुलडोजर चलाया गया है. ये मामला महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मौजूद मालवण का है. शख्स कबाड़ (स्क्रैप) का शॉप चलाता है. शख्स के ऊपर इल्जाम लगे हैं कि उसने मैच के समय भारत विरोधी नारे लगाए थे. इसको लेकर जब खूब बवाल मचने लगा फिर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई. इस एक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है.
सिंधुदुर्ग का है ये मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये मामला सिंधुदुर्ग के मालवण इलाके का है. यहां पर नगर निगम के द्वारा एक दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया गया. ये एक्शन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर लिया गया है. इल्जाम है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस खास मुकाबले के समय मुस्लिम प्रवासी स्क्रैप डीलर ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के साथ ही भारत विरोधी नारे लगाए. इस मामले की जांच की जा रही है. दुकान पर हुए बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं. एक गुट का कहना है कि ऐसे नारे लगाने वाले लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. वहीं एक गुट इस एक्शन की आलोचना कर रहा है.
मालवणात एक मुसलमान परप्रांतीय भंगार व्यवसायिक यानी काल भारत पाकिस्तान मॅच नंतर भारत विरोधी घोषणा दिल्या.
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) February 24, 2025
कारवाई म्हणून आम्ही या परप्रांतीय हरामखोराला जिल्ह्यातून हाकलून देणारच पण त्या अगोदर तात्काळ त्याचा भंगार व्यवसाय उध्वस्त करून टाकला.
मालवण नगर परिषद प्रशासन आणि पोलीस… pic.twitter.com/LK1yDPuLa6
नीलेश राणे ने एक्शन को लेकर कही ये बातें
शिवसेना नेता नीलेश राणे की ओर से बुलडोजर एकशन का एक पोस्ट सोशल मीडिया मंच एक्स पर डाला गया है. इसमें उन्होंने एक्शन के बाद की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 'मालवण में मौजूद एक मुस्लिम प्रवासी स्क्रैप डीलर की ओर से भारत-पाकिस्तान मुकाबले के वक्त भारत के खिलाफ नारे लगाए गए.' साथ ही उन्होंने कहा है कि 'एक्शन के रूप में हम बाहर के इस शख्स इस जिले से भी हटाएंगे. सबसे पहले हमने स्क्रैब के बिजनेस को फौरन खत्म किया जाएगा.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharashtra: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के आउट होने पर लगाए थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर