रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने की बात सामने आई थी. इसके बाद इसको लेकर सियासी घमासान मच गया था. अब इस मामले में नया अपडेट ये है कि उस शख्स की शॉप पर बुलडोजर चलाया गया है. ये मामला महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मौजूद मालवण का है. शख्स कबाड़ (स्क्रैप) का शॉप चलाता है. शख्स के ऊपर इल्जाम लगे हैं कि उसने मैच के समय भारत विरोधी नारे लगाए थे. इसको लेकर जब खूब बवाल मचने लगा फिर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई. इस एक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. 

सिंधुदुर्ग का है ये मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये मामला सिंधुदुर्ग के मालवण इलाके का है. यहां पर नगर निगम के द्वारा एक दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया गया. ये एक्शन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर लिया गया है. इल्जाम है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस खास मुकाबले के समय मुस्लिम प्रवासी स्क्रैप डीलर ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के साथ ही भारत विरोधी नारे लगाए. इस मामले की जांच की जा रही है. दुकान पर हुए बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं. एक गुट का कहना है कि ऐसे नारे लगाने वाले लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. वहीं एक गुट इस एक्शन की आलोचना कर रहा है.

नीलेश राणे ने एक्शन को लेकर कही ये बातें
शिवसेना नेता नीलेश राणे की ओर से बुलडोजर एकशन का एक पोस्ट सोशल मीडिया मंच एक्स पर डाला गया है. इसमें उन्होंने एक्शन के बाद की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 'मालवण में मौजूद एक मुस्लिम प्रवासी स्क्रैप डीलर की ओर से भारत-पाकिस्तान मुकाबले के वक्त भारत के खिलाफ नारे लगाए गए.' साथ ही उन्होंने कहा है कि 'एक्शन के रूप में हम बाहर के इस शख्स इस जिले से भी हटाएंगे. सबसे पहले हमने स्क्रैब के बिजनेस को फौरन खत्म किया जाएगा.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maharashtra ind vs pak champions trophy match bulldozer action against scrap shop in malvan over pakistan zindabad solgan after rohit sharma wicket
Short Title
Maharashtra: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के आउट होने पर लगाए थे 'पाकिस्तान ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra News
Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के आउट होने पर लगाए थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर

Word Count
414
Author Type
Author