डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने आदेश जारी किया है कि महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक कॉल आने पर अनिवार्य रूप से हैलो के बजाय 'वंदे मातरम' कहना होगा. इसके लिए एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.
मंत्री बनते ही किया ऐलान
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को ही मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हुआ था. सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बनाए जाने के कुछ ही मिनट बाद सुधीर मुनगंटीवार ने यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, इसका उद्देश्य ‘विदेशी’ शब्द हैलो को अलविदा देकर स्वदेशी शब्द वंदे मातरम का पालन करना है. मुनगंटीवार ने कहा, ”देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसके औचित्य के अनुरूप यह निर्णय लिया गया कि सरकारी कर्मचारी अब नमस्ते नहीं करेंगे बल्कि वंदे मातरम से टेलीफोन पर बातचीत शुरू करेंगे.”
ये भी पढ़ेंः Independence Day Live: प्रधानमंत्री ने फहराया तिरंगा, लाल किले से देश को कर रहे संबोधित
वंदे मातरम गीत नहीं, एक भावना है-मुनगंटीवार
मुनगंटीवार ने कहा, वंदे मातरम यह सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि भारत माता के प्रति भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक है. साल 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित इस गीत ने उस समय के स्वतंत्रता सेनानियो में जोश भरा था, ‘हे मां आपको नमन’ की भावना व्यक्त करते हुए बंकिमचंद्र ने कई लोगों के दिलों में देशभक्ति की चिंगारी जला दी थी. ”इस रचना का हर एक शब्द देशभक्ति की भावना जगाता है. मंत्री ने कहा कि साल 1800 में जब से टेलीफोन अस्तित्व में आया, तब से हम हैलो शब्द से बातचीत शुरू कर रहे हैं लेकिन अब महाराष्ट्र में सभी कार्यालयों में सरकारी कर्मचारी वंदे मातरम से बात शुरू करेंगे.”
इनपुट-एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फोन उठाने पर ‘हैलो’ नहीं ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे सरकारी कर्मचारी, इस सरकार ने दिया आदेश