डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी अपने विवादित बयानों को लेकर पहले ही राजनीतिक आलोचनाओं को सामना करते रहे हैं. इस बार उन्होंने मराठी अस्मिता के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर अजीबो-गरीब बयान दे दिया है. उन्होंने यह तक कह दिया है कि शिवाजी अब पुराने हो गए हैं और देश में लोगों के आदर्श अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं. उनके इस बयान पर एक नया बवाल खड़ा हो सकता है.
दरअसल, भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी को पुराना आदर्श बताते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज के युग के नए आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपसे पूछता है कि आपका आदर्श कौन है तो आपको उसे खोजने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, वे आपको यहीं महाराष्ट्र में मिल जाएंगे. उन्होंने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज तो पुराने युग की बात है, नए युग में आपको बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक आदर्श यहीं मिल जाएंगे.
रूस ने यूक्रेन पर तेज की बमबारी, यूक्रेनी सेना ने भी पार की क्रूरता की सारी हदें
गौरतलब है कि राज्यपाल कोश्यारी डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर एनसीपी नेता शरद पवार और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने डिलिट की उपाधि से सम्मानित किया था. राज्यपाल ने गडकरी की तारीफ करते हुए इतने भाव विभोर हो गए कि गडकरी की तुलना शिवाजी कर दी और अब यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.
भगत सिंह कोश्यारी ने इस समारोह के दौरान कहा कि जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो हमारे शिक्षक हमसे पूछते थे कि आपका पसंदीदा नेता या हीरो कौन है? कुछ सुभाष चंद्र बोस को तो कुछ नेहरू जी या गांधी का नाम बताते थे. मुझे लगता है कि अब आपसे कोई पूछे कि आपका आइकन कौन है? आपका पसंदीदा नेता कौन है? तो इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आपको यह महाराष्ट्र में ही मिल सकते हैं."
भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी गौतम नवलखा की हुई रिहाई, घर में 24 घंटे रहेगा नजरबंद
इस मुद्दे पर बोलते हुए कोश्यारी ने कहा, "शिवाजी महाराज पुराने युग की बात है. मैं आज के समय की बात कर रहा हूं. आप इन्हें यहीं ढूंढ़ सकते हैं. डॉ. अंबेडकर से लेकर डॉक्टर नितिन गडकरी तक में आपको आदर्श मिल जाएंगे." गौरतलब है कि कोश्यारी पहले भी विवादों में रह चुके हैं जिससे महाराष्ट्र में राजनीतिक विवाद बढ़ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ये क्या बोल गए राज्यपाल कोश्यारी, छत्रपति शिवाजी से कर डाली नितिन गडकरी की तुलना