डीएनए हिंदी: भारत के पश्चिमी राज्यों में लंपी वायरस (Lumpy Virus) का प्रकोप कहर ढा रहा है. पंजाब, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में लंपी वायरस के चलते हजारों गोवंश की जान जा चुकी है. अब महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार (Maharashtra Government) ने ऐलान किया है कि राज्य में लंपी वायरस से संक्रमित होने वाले सभी गोवंशों का इलाज फ्री में कराया जाएगा. यह भी कहा गया है कि अब सभी जिलों में एक 'दवा बैंक' भी बनाया जाएगा. गोवंशों को लंपी वायरस से बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 50 लाख वैक्सीन (Lumpy Virus Vaccine) का ऑर्डर दिया है.
महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री ने कहा है, 'महाराष्ट्र में लंपी वायरस से जूझने वाले जानवरों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. सभी जिलों में दवा बैंक बनाई जाएगी और वहां लंपी वायरस से जुड़ी सभी ज़रूरी दवाएं भी मौजूद रहेंगी.' लंपी वायरस के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ऐक्शन मोड में है. सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंपी वायरस के लिए वैक्सिनेशन का काम तेजी से किया जाए.
यह भी पढ़ें- Puli Kali Dance : चीते के आगमन की ख़बर के बीच जानें केरल के इस चीता-शेर वाले डांस के बारे में
तेजी से हो रहा है वैक्सिनेशन
महाराष्ट्र में अब तक 43 पशुओं की जान जा चुकी है. अभी तक ढाई हजार से ज्यादा पशु लंपी वायरस से संक्रमित कर दिया है. राज्य में अभी तक कुल साढ़े पांच लाख पशुओं का वैक्सिनेशन किया जा चुका है ताकि उन्हें लंपी वायरस के प्रकोप से बचाया जा सके. महाराष्ट्र के 21 जिले ऐसे हैं जहां के पशुओं में लंपी वायरस का संक्रमण पाया गया है. राज्य सरकार का कहना है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पशुओं को इससे बचाया जा सके.
Lumpy Virus क्या है?
लंपी वायरस ने साल 2019 में पहली बार भारत में दस्तक दी. यह जानवरों में होने वाला एक त्वचा रोग है. इसमें जानवरों की चमड़ी पर गांठदार या ढेलेदार दाने बन जाते हैं. इसे एलएसडीवी कहते हैं, यह एक जानवर से दूसरे में फैलता है. यह कैप्रीपॉक्स वायरस के कारण फैलता है. जानकारों के मुताबिक, यह बीमारी मच्छर के काटने से जानवरों में फैलती है. भारत में हजारों गोवंश लंपी वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- United Nations ने जताया बड़ा डर- भुखमरी की कगार पर खड़े हैं दुनिया के 34.5 करोड़ लोग
लंपी स्किन डिजीज के प्रमुख लक्षण पशु को बुखार आना, उनके वजन में कमी आना, आंखों से पानी का टपकना, लार बहना, शरीर पर दाने निकलना, दूध कम देना और भूख नहीं लगना है. इसके अलावा, जानवरों का शरीर भी दिन प्रतिदिन और खराब होता जाता है. यही वजह है कि कई राज्यों के हजारों पशु लंपी वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lumpy Virus से संक्रमित गायों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी महाराष्ट्र सरकार