महाराष्ट्र की महायुति सराकर लव जिहाद को लेकर कानून लाने की तैयारी में है. इसके लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के अधीन 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. ये समिति लव जिहाद के मामलों सभी कानूनी पहलुओं की ठीक ढंग से जांच करेगी और विस्तार से एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.
7 सदस्यीय कमेटी करेगी रिपोर्ट तैयार
कमेटी द्वारा तैयार की गई रपोर्ट को आधार मान कर ही राज्य सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की लंबे समय से तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले भी कह चुके हैं कि कि महाराष्ट्र धर्मांतरण, खासकर अंतरधार्मिक विवाहों में होने वाले रूपांतरण (लव जिहाद) के खिलाफ एक कानून लाने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर
समाजवादी पार्टी ने किया विरोध
ऐसा नहीं है कि महाराष्ट्र इस तरह का कानून लाने वाला पहला राज्य हैं बल्कि यूपी और अन्य राज्यों में पहले से ही लव जिहाद को लेकर कानून बनाया जा चुका है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने महाराष्ट्र सरकार का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे को जिहाद के रूप में प्रस्तुत कर सरकार राजनीती करना चाहती है. सरकार के पास ऐसे मामलों में सांख्यकीय प्रमाण नहीं हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

love jihad
लव जिहाद के खिलाफ ये राज्य बनाने जा रहा कानून, 7 सदस्यीय कमेटी तैयार करेगी रिपोर्ट