महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाडी (MVA) में आखिरकार सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. कांग्रेस, एनसीपी (शरद पावर) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लडेंगी. शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच 270 सीटों पर समझौता हुआ है. जबकि बाकी 18 सीटें सहयोगी दलों को छोड़ी गई हैं. INDIA गठबंधन में शामिल किस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी इस पर अभी विचार विमर्श किया जाएगा.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि समाजवादी पार्टी, CMI (M), सीपीआई, आम आदमी पार्टी, पीडब्ल्यूपी समेत कुछ अन्य दलों को गठबंधन में शामिल किया जाएगा. बाकी सीट शेयरिंग पर अभी चर्चा चल रही है. एमवीए में 270 सीटों पर आम सहमति बन गई है. इनमें से 255 सीटें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) में बंटी है. बाकी 15 सीट पर फैसला होना बाकी है.

उद्धव गुट ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से टिकट दिया गया है. लंबे वक्त से राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा था. लेकिन, बुधवार को एमवीए के बीच आखिरकार सहमति बन गई. जिसके बाद पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया.

शिवसेना (यूबीटी) ने अपनी पहली लिस्ट में चालीसगांव से उन्मेश पाटील, पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी, मेहकर (अजा) सिद्धार्थ खरात, बालापूर से नितिन देशमुख, अकोला पूर्व से गोपाल दातकर, वाशिम (अजा) से डॉ. सिद्धार्थ देवले, बडनेरा से सुनील खराटे, रामटेक से विशाल बरबटे, वणी से संजय देरकर, लोहा से एकनाथ पवार, कलमनुरी से डॉ. संतोष टारफे, परभणी से डॉ. राहुल पाटील, गंगाखेड से विशाल कदम, सिल्लोड से सुरेश बनकर को टिकट दिया है.

सीट शेयरिंग के बाद कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharashtra elections mva seat sharing 85-85 congress uddhav thackeray shiv sena ncp sharad pawar
Short Title
महाराष्ट्र चुनाव: MVA में सीट शेयरिंग फाइनल, 85-85 पर बनी बात, सहयोगियों को छोड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maharashtra elections mva seat sharing
Caption

maharashtra elections mva seat sharing

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र चुनाव: MVA में सीट शेयरिंग फाइनल, INDIA Block को भी दी इतनी सीटें

Word Count
363
Author Type
Author