महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों (Maharashtra Election Result 2024) के बाद स्वरा भास्कर एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. स्वरा भास्कर के पति इस चुनाव में अणुशक्ति नगर की सीट से एनसीपी (NCP) के उम्मीदवार थे. हालांकि, करीबी मुकाबले में उन्हें 3378 वोटों से हार मिली है. इस हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हार के लिए स्वरा और फहाद दोनों ने ईवीएम में गड़बड़ी का दावा किया है.
स्वरा भास्कर ने उठाए थे ईवीएम पर सवाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पति फहाद अहमद और इंडिया गठबंधन को मिली हार के बाद स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि एनसीपी के वोट महायुति कैंडिडेट को ट्रांसफर हुए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी. एक यूजर ने तो उन्हें 2029 का चुनाव लड़ने और हारने का भी सुझाव दे दिया.
यकीनन इस जीवन में @ReallySwara को बहुत दुःख झेलना पड़ा है. रांझणा में कुंदन को गंवाया और महाराष्ट्र में शौहर हार गए.
— Megha Upadhyay (@MeghaUpadhyay_) November 23, 2024
उम्मीद करते हैं कि 2029 में स्वरा भास्कर को भी चुनाव लड़ते पब्लिक देख ही लेगी.#MaharashtraElectionResults #swarabhashkar #ABPResults #Elections2024 pic.twitter.com/PMzK8JLkEW
यह भी पढ़ें: मोदी-योगी के धुआंधार प्रचार और RSS का संगठन, महाराष्ट्र में BJP ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट
सोशल मीडिया पर स्वरा काफी एक्टिव रहती हैं और इसलिए उन्हें अक्सर ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है. अब पति को चुनाव में मिली हार ने एक बार फिर आलोचकों को यह मौका दिया है.
स्वरा भास्कर के शौहर चुनाव हार गये 😎 pic.twitter.com/5ocdP6R7ul
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) November 23, 2024
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को मिली शिकस्त पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को काफी मजा आ रहा है.
#ElectionResults
— मीरा के श्याम (@bhopaaji) November 23, 2024
स्वरा भास्कर का पति अणुशक्तिनगर से हार गया, बजाओ तालियां, 😆😆😆😆😆😂😂😂😂 pic.twitter.com/LQzYV5fnOR
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पति फहाद अहमद की हार के बाद ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, 'पहले कुंदन और अब...'