Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र में महायुति ऐतहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है. इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प था. ऐसा इसिलिए क्योंकि चुनाव में शरद पवार परिवार समेत कई राजनीतिक परिवारों के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में थे.
इस बार के चुनाव में कई लोगों को जीत मिली है और कई ने अपनों को ही हरा दिया है. शरद पवार के भतीजे अजीत पवार अपने सगे भतीजे के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में अजीत पवार ने अपने सगे बड़े भाई युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है.
पिता ने बेटी को हराया
छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ विधानसभा सीट से संजना जाधव अपने पूर्व पति हर्षबर्धन को हरा दिया है. संजना को 84,492 वोट मिले और उन्होंने हर्षवर्द्धन को 18,201 वोटों के अंतर से हराया. गढ़चिरौली के अहेरी निर्वाचन क्षेत्र एनसीपी के नेता और राज्य मंत्री धरमरावबाबा अत्राम अपनी बेटी के ही खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. यहां पर भी बेटी की हार हुई है.
यह भी पढ़ें - UP bypolls 2024: मतदान के बीच BJP और अखिलेश में संग्राम, भाजपा ने पूछा बुर्के के पीछे कौन है? तो सपा ने किया बड़ा दावा
भाई ने बहन को हराया
इसी तरह नादेड़ की लोहा विधानसभा क्षेत्र में भाई ने बहन को हरा दिया है. यहां पर भाजपा के पूर्व लोकसभा सदस्य प्रताप पाटिल चिखलीकर ने राकांपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. इनकी बहन आशाबाई शिंदे पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही थी. चिखलीकर ने अपनी बहन को हरा दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Election Result 2024: गजब है महाराष्ट्र की राजनीति, जानें बाप-बेटी, पत्नी-पति और भाई-बहन में किसको मिली जीत