महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) के लिए सीट शेयरिंग दोनों प्रमुख गठबंधन के लिए बड़ी सिरदर्दी बनती जा रही है. महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल छोटी पार्टियां कम सीटें मिलने से पहले ही नाराज हैं. समाजवादी पार्टी ने तो 25 सीटों का अल्टीमेटम भी दे दिया है. इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी सीट शेयरिंग से नाखुश बताए जा रहे हैं. विदर्भ और मुंबई की सीटें शिवसेना (UBT) को दिए जाने के फैसले से राहुल खुश नहीं है.
मीटिंग बीच में ही छोड़कर निकले राहुल गांधी
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि विदर्भ और मुंबई की सीटें शिवसेना (UBT) को दिए जाने के फैसले से राहुल गांधी नाखुश हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की बैठक (CEC) बीच में ही छोड़कर राहुल चले गए. एमवीए के लिए सीट शेयरिंग के लिए किसी फैसले पर आना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) में शामिल छोटे दल भी कम सीटें मिलने से नाराज हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बनवाई सड़क किनारे दुकान में दाढ़ी, कमाई पूछी तो रोने लगा नाई, देखें Video
कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन से भी नाराज हैं राहुल
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की नाराजगी महाराष्ट्र में सिर्फ सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है उससे भी नेता प्रतिपक्ष खुश नहीं हैं. उन्होंने कुछ उम्मीदवारों के नाम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ बड़े नेताओं की सिफारिश पर ये नाम चुने गए हैं. हालांकि, बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मीटिंग बहुत सकारात्मक नोट पर खत्म हुई है. गठबंधन के सहयोगियों के साथ हम लगातार संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: दिल्ली के Ex CM अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP बोली- पहले जेल में मारने की कोशिश, अब...
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विदर्भ-मुंबई की सीटें शिवसेना को देने से राहुल गांधी नाराज, MVA में फूट के संकेत