महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result) के नतीजे आने के बाद से सीएम फेस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है और यह अब तक का पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हालांकि, बहुमत के लिए 145 के आंकड़े से यह अभी भी पीछे है. अब तक न तो एकनाथ शिंदे और न ही अजित पवार ने खुले तौर पर सीएम की दावेदारी पेश की है, लेकिन बीजेपी (BJP) के लिए अपना मुख्यमंत्री बनाना इतना आसान नहीं रहने वाला है. बीजेपी में मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा दावेदार देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को माना जा रहा है.
Eknath Shinde को विश्वास में लेना जरूरी
बीजेपी के अपने 132 विधायक हैं और बहुमत से सिर्फ 13 सीट पीछे है. शिवसेना (शिंदे) के 56 और अजित पवार के 41 विधायक हैं. बीजेपी का सीएम होने पर अगर एकनाथ शिंदे बगावत भी करते हैं, तो एनसीपी (NCP) की मदद से बीजेपी आसानी से सरकार बना सकती है. हालांकि, शिंदे के 8 एमपी हैं और केंद्र में इस बार बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. अजित पवार का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए, बीजेपी उन पर भरोसा नहीं कर सकती है. ऐसे में एकनाथ शिंदे को विश्वास में लेकर ही पार्टी आगे बढ़ना चाहेगी. हालांकि, नतीजों के बाद शिंदे स्पष्ट कहा है कि सीएम का फैसला आपसी सहमति से होगा.
यह भी पढ़ें: मोदी-योगी के धुआंधार प्रचार और RSS का संगठन, महाराष्ट्र में BJP ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट
देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम रेस में सबसे आगे
महाराष्ट्र के नए सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. पार्टी को मिली बड़ी जीत के लिए फडणवीस की मेहनत को श्रेय दिया जा रहा है. वह संघ के करीबी लोगों में भी शुमार हैं प्रदेश का सीएम बनने से पहले नागपुर के सबसे युवा मेयर भी रह चुके हैं. फडणवीस संगठन पर मजबूत पकड़ रखते हैं और कार्यकर्ताओं के साथ कुशलता से सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं. दूसरी ओर उनकी सरकार चलाने का तरीका प्रोफेशनल कॉर्पोरेट स्टाइल माना जाता है और उन्हें पीएम मोदी के प्रिय लोगों में भी शुमार किया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजेपी के लिए अपने CM की राह आसान नहीं, कैसे सजेगा फडणवीस के सिर पर ताज?