Eknath Shinde on Maharashtra politics: सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में खटपट की अफवाहों का खंडन करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उनके, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच सब कुछ 'ठंडा-ठंडा और कूल-कूल' है. उनका ये बयान उस बयान के बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि 'मुझे हल्के में न लें.' उन्होंने कहा था कि 2022 में जब उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया तो उन्होंने सरकार को गिरा दिया था. उनका इशारा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के पतन की ओर था.
हमारे बीच सब ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, फडणवीस और पवार ने गठबंधन के भीतर 'शीतयुद्ध' की बात को नकारा. उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप टकराव की कितनी ही ब्रेकिंग न्यूज बना लें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं. किसी भी तरह के असंतोष से इनकार करते हुए उन्होंने आगे कहा, ऐसी झुलसती गर्मी में कैसे 'शीतयुद्ध' हो सकता है? शिंदे कहा, हमारे बीच सबकुछ ठंडा ठंडा, कूल-कूल है. इस दौरान फडणवीस जो शिंद के बगल में बैठे थे, मुस्कुराए.
शिंदे और फडणवीस के बीच दरार को हवा तब लगी जब मुख्यमंत्री की तरफ से बुलाई कुछ बैठकों में शिव सेना प्रमुख नहीं पहुंच पाए थे. ऐसी अफवाई थी कि शिंदे इस बात से नाराज हैं कि उन्हें शीर्ष पद नहीं दिया गया और फडणवीस मुख्यमंत्री बनाया गया और उन्हें उनका डेप्यूटी.
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजाकिया अंदाज में शिंदे ने यह भी कहा कि केवल उन्होंने और फडणवीस ने भूमिकाएं बदली हैं, लेकिन अजित पवार के लिए सब कुछ वैसा ही है. उन्होंने राज्य सरकार के नए कार्यकाल में भी अजित पवार के उपमुख्यमंत्री की भूमिका जारी रखने का जिक्र किया.
'मेरी और देवेंद्र की भूमिकाएं बदलीं'
शिंदे ने कहा, 'यह हमारी सरकार का दूसरा सत्र है. सिर्फ हमने (देवेंद्र फडणवीस और मैंने) भूमिकाएं बदली हैं, लेकिन हां, अजीत दादा की भूमिका स्थिर है. हमने कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिन्हें एमवीए सरकार ने रोक दिया था. अजीत दादा महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे. चाहे आप कितनी भी ब्रेकिंग न्यूज़ दें, हम (महायुति) नहीं टूटेंगे. शीत युद्ध क्या है? महाराष्ट्र की इस भीषण गर्मी में शीत युद्ध कैसे संभव है?'
चुटकी लेते हुए जवाब देते हुए अजीत पवार ने कहा, 'अगर आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या कर सकता हूं?' शिंदे ने तुरंत स्पष्ट किया, 'हमारी व्यवस्था आपसी समझ पर आधारित थी.' फिर फडणवीस ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हमारे बीच एक घुमावदार समझ है.'
यह भी पढ़ें - Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के फैसले पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई रोक, अब महाराष्ट्र में होगा खेला?
288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति के 230 सीटों पर कब्जा करने के कारण फडणवीस का दबदबा है, जबकि नवंबर में हुए राज्य चुनावों में भाजपा ने 132 सीटें हासिल की हैं. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री के सामने शिंदे और पवार को संभालने की चुनौती है. महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. सत्र के दौरान 2025-26 के लिए बजट 10 मार्च को पेश किया जाएगा. यह सत्र फडणवीस सरकार के सत्ता में 100 दिन पूरे होने के अवसर पर होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharashtra : गठबंधन में खटपट से एकनाथ शिंदे का इनकार, कहा-'सब ठंडा-ठंडा, कूल-कूल', देवेंद्र फडणवीस मुस्कुराए