महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे (Maharashtra Election Result) आने के बाद अब तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. महायुति की ड़ी जीत के बाद अब दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. हालांकि, यह तय है कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से देर रात मुलाकात की है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने विधान परिषद अध्यक्ष पद के साथ डिप्टी सीएम और 12 मंत्रियों की मांग की है. गुरुवार को पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे सीएअजित पवार (Ajit Pawar) और देवेंद्र फडणवीस की भी देर तक शाह और नड्डा के साथ बैठक चली है.
12 मंत्रियों के साथ मांगा विधान परिषद अध्यक्ष का पद
महाराष्ट्र में महायुति को बंपर जीत मिली है और ये भी तय है कि एकनाथ शिंदे अब दोबारा सीएम नहीं बनेंगे. शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के हर फैसले को मानेंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मीटिंग में शिवसेना की मांगें रखी हैं. उन्होंने 12 मंत्रियों के साथ विधान परिषद अध्यक्ष का पद मांगा है. अब तक महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर सहमति नहीं बनी है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को इसका ऐलान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: शाह-नड्डा ने की शिंदे के साथ बैठक, बाद में बुलाए फडणवीस-पवार अंदर, जानें क्या हुआ है फैसला
सीएम पद का कब होगा ऐलान?
महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही प्रदेशों में एक साथ चुनाव नतीजे आए थे और झारखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण भी हो चुका है. महाराष्ट्र में अब तक सीएम के चेहरे को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. अब देखना यह है कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम पर ही मुहर लगती है या फिर शीर्ष नेतृत्व किसी नए चेहरे के साथ सबको चौंका सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 में मिली बड़ी राहत, CAQM ने इन गाड़ियों पर लगी पाबंदियों को हटाया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे की देर रात अमित शाह से मुलाकात, 12 मंत्रियों समेत रखी ये मांगें