महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से सीएम कौन होगा उसके लेकर संशय बना हुआ था. आज इसको लेकर स्थिति साफ कर दी गई है. बीजेपी की कोर कमेटी की ओर से सीएम के तौर पर देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लगा दी गई है. दरअसल बीजेपी की तरफ से कोर ग्रुप की मीटिंग समाप्त हो गई है. साथ ही विधायक दल की बैठक भी हुई है. विधायक दल के बैठक में बीजेपी विधायकों के संग निर्दलीय विधायक भी विधानसभा में मौजूद थे. ये सारे ही लोग महाराष्ट्र विधानसभा में मौजूद थे.
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर बनी सहमति
महाराष्ट्र विधायक दल की मीटिंग के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी की ओर से पूछा गया कि आप लोग सीएम पद के लिए अपने पसंद के नेताओं का नाम लें, उनका नाम प्रस्तावित करें. चंद्रकांत पाटिल की ओर से देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया गया, वहीं सुधीर मुगंनटीवार की ओर से भी फडणवीस का नाम ही दोहराया गया.
कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
देवेंद्र फडणवीस पांच दिसंबर को सीएम पोस्ट के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की बात करें तो कल यानी गुरुवार शाम 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा. साथ ही सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर