Crime News: पुणे (Pune) के तुलजाभवानीनगर इलाके में 22 जनवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें शिवदास गीते ने अपनी पत्नी ज्योति गीते की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, यह हत्या एक लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद का परिणाम थी. शिवदास, पेशे से अदालत में टंकलेखक है.ने उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला सिलाई मशीन की कैंची से काट दिया.
मोबाइल फोन से वीडियो भी रिकॉर्ड किया
हत्या के बाद, आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह दावा कर रहा था कि उसकी पत्नी उसे मारने की योजना बना रही थी. वीडियो में वह बार-बार कह रहा था, 'तुमने मुझे कोई और रास्ता नहीं छोड़ा, तुम ही चाहती थी कि ऐसा हो.' बाद में उसने एक वीडियो बनाकर ऑफिस के एक सोशल मीडिया ग्रुप में डाल देता है, जहां वो अफसोस करता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: प्रॉपर्टी विवाद में ससुर ने बहु पर बरसाए डंडे, घटना का Video हुआ वायरल
मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच जारी
घटना के बाद, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. ज्योति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिवदास और ज्योति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहे थे. इस मामले में पुलिस आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गौर कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पारिवारिक तनाव में आकर पति ने कैंची से काट दी पत्नी का गला, फिर ऑफिस ग्रुप में शेयर किया Video