महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक लड़की के लिए शादी का रिश्ता आया था. हैरानी की बात ये है कि लड़का न पसंद आने पर लड़की ने उसकी हत्या करा दी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मयूरी सुनील डांगड़े को सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आया, इसलिए उसने 1.50 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या की साजिश रची. शिकायत मिलने के बाद यवत पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन महिला अब भी फरार है.
क्या है पूरा मामला
सागर जयसिंह कदम कर्जत तालुका के माही जलगांव का रहने वाला था और वो एक होटल में खाना बनाने का काम करता था. 27 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे जब वह दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास एक होटल के पास था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीटा. इस हमले के बाद सागर ने यवत पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-पुंछ में पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब
पुलिस को जांच में पता चला कि इस घटना के पीछे मयूरी सुनील डांगड़े और संदीप दादा गावड़े का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आदित्य शंकर दांगडे, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 109, 61 (2) और 126 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murder News Hindi
Maharashtra News: शादी के लिए आया रिश्ता, नपसंद होने पर दुल्हन ने दी 1.50 लाख रुपये की सुपारी, महिला फरार