महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार (Maharashtra Cabinet Expansion) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए यहां से भी निराश करने वाली खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि शिंदे को गृह मंत्रालय नहीं मिलेगा. महायुति को प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिला था. इसके बावजूद शपथ ग्रहण में 12 दिनों की देरी हुई, क्योंकि एकनाथ शिंदे अपनी मांगों पर अड़े थे. हालांकि, लग रहा है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी उन्हें अपना मनचाहा विभाग नहीं मिलने वाला है.
बीजेपी सभी प्रमुख विभाग रखेगी अपने पास
सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि बीजेपी गृह और राजस्व के साथ सभी प्रमुख विभाग अपने पास रख सकती है. बीजेपी के पास 132 सीटें हैं और यह बहुमत से सिर्फ 13 कम है. बीजेपी सभी प्रमुख विभाग अपने पास रखेगी. एकनाथ शिंदे अगर नाराजगी दिखाते भी हैं, तो बीजेपी एनसीपी के सहयोग से आराम से सरकार चला सकती है. दूसरी ओर दिल्ली में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने गृहमंत्री से मुलाकात की है. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार को भी जन्मदिन की बधाई दी और उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया है.
यह भी पढ़ें: 'मंदिर-मस्जिद से जुड़ा नया मुकदमा नहीं होगा दायर', वर्शिप एक्ट पर SC की दो टूक, केंद्र को भेजा नोटिस
अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात से अटकलें बढ़ीं
12 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का जन्मदिन होता है. अजित पवार ने दिल्ली में अपने चाचा से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. दोनों की मुलाकात के बाद से सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि हालिया विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पार्टी सिर्फ 10 सीटें ही जीतने में कामयाब रही है. इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पारिवारिक मतभेद भुलाकर चाचा और भतीजा फिर साथ आ सकते हैं.
मंत्रियों को लेकर ये है संभावित फॉर्मूला
बीजेपी- 20-21
शिवसेना (शिंदे)- 12-13
एनसीपी (अजित पवार)- 9-10
माना जा रहा है कि छोटी पार्टियों को मंत्रीमंडल में बीजेपी अपने कोटे से एडजस्ट कर सकती है.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल ने समझा दर्द', महिलाओं को 1000 रुपये का ऐलान के बाद बोलीं आतिशी-देश की इकलौती सरकार जो घाटे में नहीं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Cabinet: खाली हाथ रहे एकनाथ शिंदे? महाराष्ट्र कैबिनेट की तस्वीर हो गई साफ